Realme TV के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर का खुलासा कंपनी के नए टीज़र में हो गया है। कई लीक और टीज़र्स सामने आने के बाद अब आखिरकार Realme ने अपने पहले स्मार्ट टीवी को 25 मई को लॉन्च करने की जानकारी दी है। रियलमी पहली बार टेलीविज़न क्षेत्र में कदम रखने जा रही है, और कंपनी अपना पहला टीवी भारत में लॉन्च करेगी। रियलमी वेबसाइट पर पोस्ट टीज़र में इस रियलमी टीवी के कुछ प्रमुख जानकारियों का खुलासा हुआ है, जिसमें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स शामिल हैं। हालांकि, रियलमी टीवी के सभी स्पेसिफिकेशन व फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है, स्पेसिफिकेशन की पूरी लिस्ट के साथ-साथ कीमत जानने के लिए हमें लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।
कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट टीज़र में Realme TV की कुछ प्रमुख जानकारियों का खुलासा हुआ है, जिसमें टीवी की ऑडियो क्षमता और प्रोसेसर शामिल हैं। कंपनी ने टेलीविज़न के कुछ प्रोडक्ट शॉट्स दिखाए हैं, जिसमें 'बेजल लेस डिज़ाइन' यानी टीवी में स्क्रीन स्पेस ज्यादा देने के लिए चारों तरफ के बॉडर्स को पतला रखा गया है। इमेज प्रोसेसिंग के लिए क्रोम बूस्ट पिक्चर इंज़न भी दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है।
इसके अलावा रियलमी टीवी में मीडियाटेक का 64 बिट प्रोसेसर होगा, जो कि स्मार्ट टीवी प्रोसेसर बनाने के लिए नामी कंपनी है। इस प्रोसेसर में कोर्टेक्स ए53 सीपीयू और माली-470 जीपी3 जीपीयू मौजूद है। ऑडियो के लिए रियलमी टीवी में चार स्पीकर सिस्टम के साथ 24 वॉट का आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो दिया जाएगा। इन सब के अलावा पेज के इस टीज़र में आखिरकार रियलमी टीवी में वॉयस कमांड इंटिग्रेशन का भी संकेत मिला है, ज्यादा जानकारी का खुलासा 20 मई को किया जाएगा। सभी जानकारी हासिल करने के लिए आपको टीवी
लॉन्च 25 मई तक का इंतज़ार करना होगा।
Realme द्वारा अभी भी रियलमी टीवी की स्क्रीन साइज़ का खुलासा नहीं किया गया है। पुरानी
रिपोर्ट्स पर नज़र डालें, तो उनके जरिए हमे टीवी के 43 इंच स्क्रीन साइज़ की जानकारी हासिल हुई थी। बताया जा रहा है कि 4K टीवी होगा। रियलमी टीवी की कीमतें अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी शाओमी की तुलना में कम ही रख सकती है, जो कि अपने Mi TV के साथ टेलीविज़न मार्केट में अच्छे-खासे पैर पसार चुकी है।