चीनी टेक दिग्गज Xiaomi ने बाजार में नया MIJIA Air Conditioner 2HP लॉन्च कर दिया है। यह एसी आसानी से 20-30 वर्ग मीटर तक के स्पेस को ठंडा कर सकता है। यूजर्स इस एसी को दूर बैठकर आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। आइए शाओमी मिजिया के नए एयर कंडीशनर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
MIJIA Air Conditioner 2HP की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो MIJIA Air Conditioner 2HP की कीमत
3,199 yuan (लगभग 37,589 रुपये) है, लेकिन वर्तमान में लॉन्च प्राइस के तहत 2,899 yuan (लगभग 34,061 रुपये) में उपलब्ध है।
MIJIA Air Conditioner 2HP के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
MIJIA एयर कंडीशनर 5000W रेटेड कूलिंग कैपेसिटी और 6700W की रेटेड हीटिंग कैपेसिटी प्रदान करता है। यह 20-30 वर्ग मीटर तक के स्पेस के लिए बेस्ट है। यह एसी पावरफुल परफॉर्मेंस और बड़े स्तर पर हवा प्रदान करने के लिए फुल डीसी फ्रीक्वेंसी कंवर्जन टेक्नोलॉजी और बड़े डायमीटर वाली विंड व्हील टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा यह बड़े स्तर पर टेंप्रेचर रेंज ऑपरेशन का सपोर्ट करता है। MIJIA ए
यर कंडीशनर का सुपर पावर-सेविंग 2HP मॉडल 4.69 के APF (एनुअल परफॉर्मेंस फैक्टर) के साथ नई फर्स्ट लेवल एनर्जी एफिशिएंसी का इस्तेमाल करता है। इसका मतलब है कि नए थर्ड लेवल की एनर्जी एफिशिएंसी के मुकाबले में यह साल भर में करीब 380 किलोवाट-घंटे पावर की बचत कर सकता है।
MIJIA एयर कंडीशनर में एक सेल्फ-डेवलप्ड एयर डक्ट और एक हाई एफिशिएंसी इलेक्ट्रॉनिक एक्सपेंशन वाल्व है। इसकी इंटरनल यूनिट हाई टेंप्रेचर वाले सेल्फ-क्लीनिंग सिस्टम से लैस है जो कि प्रदूषण को दूर करता है। इसका क्लीनिंग प्रोसेस और हाई टेंप्रेचर ड्राइंग टेक्नोलॉजी के जिरिए बैक्टीरिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाता है। नए MIJIA एयर कंडीशनर को MIJIA ऐप और XiaoAi का इस्तेमाल करके आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। MIJIA ऐप के साथ यूजर्स दूर से ही एयर कंडीशनर को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी पसंद के अनुसार टेंप्रेचर को कंट्रोल करने के लिए कई सेटिंग्स को एडजेस्ट कर सकते हैं।