55 इंच तक बड़े Lumio Vision 7, Vision 9 4K स्मार्ट TV भारत में Rs 29,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स

दोनों ही टीवी में Dolby Vision के साथ-साथ Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है।

55 इंच तक बड़े Lumio Vision 7, Vision 9 4K स्मार्ट TV भारत में Rs 29,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Lumio Vision 9 और Vision 7 स्मार्ट टीवी में Boss चिप का इस्तेमाल किया गया है।

ख़ास बातें
  • टीवी में Dolby Vision के साथ-साथ Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • टीवी में क्वाड स्पीकर सिस्टम लगा है।
  • Lumio Vision 9 में Mini-LED पैनल लगा है।
विज्ञापन
Lumio Vision 7 और Vision 9 4K स्मार्ट TV भारत में लॉन्च हो गए हैं। दावा है कि ये भारत में लॉन्च होने वाले अबतक के सबसे फास्ट टीवी हैं। कंपनी का कहना है कि इनमें फ्लैगशिप Boss प्रोसेसर लगा है। टीवी में क्वाड स्पीकर सिस्टम दिया गया है और Dolby Vision, Dolby Atmos, व DGS Audio जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। Vision 9 स्मार्ट TV में QD-Mini LED पैनल दिया गया है जो 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। जबकि Vision 7 में 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला QLED डिस्प्ले मिलता है। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बार में विस्तार से। 
 

Lumio Vision 7, Vision 9 TV Price in India, Availability

Lumio Vision 7 स्मार्ट TV को कंपनी ने तीन साइज में पेश किया है। इनमें शुरुआती मॉडल 43 इंच का है जो कि 29,999 रुपये में आता है। 50 इंच मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 55 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। इसी बीच Lumio Vision 9 का सिंगल 55 इंच मॉडल 59,999 रुपये में आता है। Lumio Vision TV को Amazon से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। बुकिंग 23 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी। प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को 2 साल की वारंटी के साथ 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। 
 

Lumio Vision 7, Vision 9 TV Features

Lumio Vision 7 QLED TV को कंपनी ने 43, 50, और 55 इंच साइज वाले डिस्प्ले ऑप्शंस के साथ पेश किया है। टीवी में 4K रिजॉल्यूशन है और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। Lumio Vision 7 में 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में 114 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमट कवरेज है। सभी मॉडल्स में 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। 

Lumio Vision 9 में Mini-LED पैनल लगा है। इसमें 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में 111 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमट कवरेज दी गई है। Lumio Vision 9 टीवी 55 इंच साइज के सिंगल वेरिएंट में आता है और इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

दोनों ही टीवी में Dolby Vision के साथ-साथ Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में क्वाड स्पीकर सिस्टम लगा है। विजन 9 में एक एडिशनल सब-वूफर भी लगा है। विजन 7 टीवी में 30W की साउंड आउटपुट दी गई है। Vision 9 में 24W की स्पीकर आउटपुट दी गई है। इनमें DGS Audio ट्यूनिंग सपोर्ट है जो बैलेंस्ड ऑडियो प्रदान करता है। 

Lumio Vision 9 और Vision 7 स्मार्ट टीवी में Boss चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह 3 जीबी रैम के साथ पेअर की गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई और ब्लूटूथ का सपोर्ट है। इसमें तीन HDMI पोर्ट हैं, e-ARC सपोर्ट है और तीन USB पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में ऑप्टिकल ऑडियो आउट पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसके अलावा AV पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, एंटिना आउट पोर्ट भी है। टीवी Google TV (Android 11) पर रन करते हैं। इनमें Google Cast और गूगल Assistant सपोर्ट भी दिया गया है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
  2. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  3. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  4. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  5. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  6. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  7. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  8. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Meta AI सर्वर में सेव रखता है आपकी WhatsApp चैट! इस तरह डिलीट करें अपना पर्सनल डेटा
  10. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »