Asia Cup 2022 T20 में आज भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच खेला जाना है। टी20 में भारत और अफगानिस्तान की टीम चौथी बार एक दूसरे से मुकाबला करने जा रही हैं। अब से पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें तीनों ही मैचों पर विजय भारत ने हासिल की थी। ये मैच 2010, 2012 और 2021 में खेले गए हैं।
अब 2022 में दोनों टीमें फिर से आमने-सामने आई हैं। Asia Cup 2022 में सुपर 4 का मैच आज इंडिया और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहा है। वैसे तो दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब हो चुकी हैं, लेकिन एशिया कप का अपना सफर टीमें आखिरी मैच जीतकर खत्म करने की कोशिश करेंगी। सुपर 4 में टीम इंडिया बड़े ही शानदार अंदाज में पहुंची थी। लेकिन सुपर 4 में पहुंचने के बाद उसे जीत का तोहफा नहीं मिला। सुपर 4 के पहले मैच में टीम पाकिस्तान से 5 विकेट से हार गई। राउंड के दूसरे मैच में टीम को श्रीलंका ने 6 विकेट से पटखनी दे दी।
दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाती नजर आएंगी जिससे कि यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस आज शाम 7 बजे होगा और मैच शाम 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। इस मैच को आप अपने मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर देख सकते हैं। मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीम कैसे और कहां देखे जा सकते हैं, इसकी सारी जानकारी नीचे दी जा रही है।
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच को लाइव कैसे और कहां देखें (Where and how to watch IND Vs AFG match live today)
भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मैच का सीधा प्रसारण आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर देख सकते हैं। यानि कि हिंदी के साथ ही आप क्षेत्रीय भाषाओं में भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच को ऑनलाइन कैसे देखें (how to watch IND Vs AFG match online)
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच का लाइव स्ट्रीम आप अपने मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी या लैपटॉप और टेबलेट आदि पर Disney+ Hotstar ऐप के जरिए भी देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।