iFFALCON ने भारत में टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। iFFALCON U62 TV सीरीज के अंदर कंपनी ने 45 इंच साइज से लेकर 65 इंच साइज तक के टीवी को मार्केट में उतारा है। सभी टीवी में फीचर्स एक जैसे ही देखने को मिलते हैं लेकिन साइज का अंतर है। टीवी में 4K रेजॉल्यूशन है और 24W स्पीकर दिए गए हैं। बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर टीवी Google TV को सपोर्ट करता है।
iFFALCON U62 TV की कीमत
iFFALCON U62 TV सीरीज में कंपनी ने 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज में टीवी लॉन्च किए हैं। 43 इंच साइज वाले टीवी की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज के टीवी की कीमत क्रमश: 28,899 रुपये 33,999 रुपये और 52,999 रुपये है। टीवी को कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट पर
लिस्ट किया है। टीवी खरीद के लिए फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।
iFFALCON U62 TV के स्पेसिफिकेशंस
iFFALCON U62 TV सीरीज में 3,840 x 2,160 पिक्सल 4K रेज़ॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 280 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर सपोर्ट और डाइनेमिक कलर एन्हांस्मेंट एल्गोरिथम दिया गया है। टीवी में तीन साइड बगैर बेजल वाला डिजाइन दिया गया है। इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर है और डुअल कोर जीपीयू दिया गया है। टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है।
iFFALCON U62 TV में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Google TV का सपोर्ट है। इसके अलावा, टीवी में बिल्ट इन क्रॉमकास्ट का भी सपोर्ट है। वॉयस कमांड्स के लिए इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। ऑपरेट करने के लिए टीवी में वॉयस रिमोट दिया गया है। रिमोट में Netflix, Prime Video और YouTube ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन भी दिए गए हैं। साउंड के लिए इसमें 24W डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जिसके साथ Dolby Audio का सपोर्ट है।