भारत में ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए टीवी निर्माता कंपनियां 'किफायती' सेगमेंट में आए दिन नए टीवी लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में इफालकन ने अपनी नई iFFalcon K31 सीरीज़ एलईडी टीवी को भारतीय बाजार में उतारा है जो 4K पैनल, एचडीआर कंटेंट सपोर्ट और एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर चलते हैं। के31 सीरीज़ की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये (43 इंच) से 35,999 रुपये (55 इंच) तक है।
इफालकन के31 सीरीज़ के अंतर्गत तीन साइज़ उतारे गए हैं, 43 इंच (25,999 रुपये), 50 इंच (30,999 रुपये), और 55 इंच (35,999 रुपये)। सभी 4K टीवी हैं, इसके अलावा यह एचडीआर 10 स्टैंडर्ड तक के एचडीआर कंटेंट को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें कई स्क्रीन फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि एआई पिक्चर इंज़न, सीन पिक्चर एन्हांसमेंट, ब्राइटनेस कंट्रोल आदि।
स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए ये सभी टीवी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलते हैं जो एंड्रॉयड 9 पाई आधारित सॉफ्टवेयर के साथ आएंगे। कंटेंट कास्टिंग के लिए बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी है। इसके अलावा इफालकन के31 रेंज में ब्राइटनेस और ब्लैक लेवल को एडजस्ट करने के लिए माइक्रो-डिमिंग तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।
टीवी में क्वाड-कोर एमलोजिक सीपीयू, 2 जीबी रैम, ऐप्स और गेम्स के लिए 16 जीबी स्टोरेज है। स्क्रीन का स्टैंडर्ड रीफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस कनेक्टिविटी की बात करें तो टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। साउंड की बात करें तो टीवी में 20 वॉट पावर आउटपुट वाले इंटरनल स्पीकर्स हैं। इफालकन के31 सीरीज़ की बिक्री दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो चुकी है। यह सीरीज़ हाल ही में लॉन्च हुई TCL P8 रेंज़ के समान हैं।