आईटी उत्पाद निर्माता कंपनी HP ने मार्केट में अपना नया लैपटॉप HP Chromebook 15.6 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप युवा छात्रों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। एचपी का यह नया लैपटॉप Intel Celeron N4500 प्रोसेसर पर काम करता है, जिससे यूजर्स को बेहतर प्रदर्शन मिलेगा। यहां हम आपको HP Chromebook 15.6 लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HP Chromebook 15.6 की कीमत और कलर ऑप्शन
कीमत की बात की जाए तो HP Chromebook 15.6 की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो नया क्रोमबुक दो कलर वेरिएंट फॉरेस्ट टील और मिनरल सिल्वर में उपलब्ध होगा।
HP इंडिया में पर्सनल सिस्टम्स के सीनियर डायरेक्टर विक्रम बेदी ने कहा कि "हमारे नए Chromebook 15.6 लैपटॉप को कनेक्टिविटी और प्रोडक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर्स चाहे घर पर पढ़ रहे हों या क्लास में उन्हें समान अनुभव प्राप्त हो। यह डिवाइस स्टाइलिश और पावरफुल होने के साथ स्टूडेंट्स की जरूरतों के लिए बेस्ट है।"
HP Chromebook 15.6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
HP Chromebook में 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 का सपोर्ट मिलता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह लैपटॉप एक बार चार्ज होकर 11.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकता है। इसके अलावा इसमें एक न्यूमेरिक कीपैड और हाइब्रिड लर्निंग को बढ़ाने के लिए एक बड़ा टचपैड भी शामिल है।
नया क्रॉमबुक Office365 के साथ काम करता है जो कि फास्ट और बेहतर तरीके से सीखने के लिए Google Classroom और Google Assistant समेत काफी हैंड्स-फ्री एक्सेस प्रदान करता है। इसके अलावा लैपटॉप में बेहतर स्पीकर एनक्लोजर डिजाइन के साथ बड़े ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं जो कि म्यूजिक सुनने और स्टूडेंट्स द्वारा प्रेजेंटेशन दिखाने के लिए बेस्ट हैं। इस किफायती लैपटॉप के साथ कई वर्चुअल कॉल का सपोर्ट करने के लिए ड्यूल माइक और एक वाइड विजन एचडी कैमरा आएगा।