Hisense ने भारतीय बाजार में Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज को लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Hisense
Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज में 100 इंच की डिस्प्ले है।
Hisense ने भारतीय बाजार में Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 100 इंच और 116 इंच डिस्प्ले साइज वाले टीवी मौजूद हैं। इन UX ULED टीवी में हजारों डिमिंग जोन में फैली RGB मिनी LED का इस्तेमाल होता है। कंपनी दावा करती है कि यह सिस्टम बेहतर व्यूइंग के लिए एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग और लो ब्लू लाइट प्रदान करता है। इस सीरीज में Hisense का H7 पिक्चर इंजन और 2-TOPS NPU दिया गया है। ये टीवी Hi-View AI Engine X प्रोसेसर से लैस हैं। आइए Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज के मॉडल की कीमत 9,99,999 रुपये से 29,99,999 रुपये के बीच होगी। ये स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, ये टीवी बिक्री के लिए कब उपलब्ध होंगे, इसकी घोषणा कंपनी ने अभी तक नहीं की है।
Hisense UX ULED TV में 100 इंच और 116 इंच साइज का ऑप्शन उपलब्ध है। इनमें LCD पैनल और RGB मिनी LED टेक्नोलॉजी के साथ 4K UHD रेजॉल्यूशन है। UX में हजारों डिमिंग जोन में अलग-अलग लाल, हरे और नीले मिनी-LED का उपयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह BT.2020 कलर स्पेस के 95 प्रतिशत कवरेज प्रदान करता है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 8,000 निट्स तक है। ये 3×26-बिट कंट्रोल, पावर-एफिशिएंट ब्राइटनेस और लो ब्लू लाइट के साथ डिमिंग प्रदान करते हैं जो कि आंखों के लिए बेहतर रहता है।
Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज पैनटोन एक्यूरेसी के साथ 3D कलर मास्टर प्रो का सपोर्ट करती है। वहीं स्मूथ और विविड प्लेबैक के लिए HDR10+, डॉल्बी विजन IQ, IMAX एन्हांस्ड और MEMC का भी सपोर्ट मिलता है। गेमिंग के लिए इन टीवी में 165Hz गेम मोड अल्ट्रा, VRR और AMD FreeSync प्रीमियम प्रो जैसे फीचर शामिल हैं। वहीं गेम बार रियल-टाइम परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग और कंट्रोल प्रदान करता है। UX ULED RGB-MiniLED सीरीज हाई व्यू एआई इंजन X पर चलती है, जिसको लेकर दावा है कि यह रियल-टाइम में पिक्चर, साउंड और पावर यूज को एडजस्ट कर सकती है। इसमें 2-TOPS NPU वाला H7 पिक्चर क्वालिटी प्रोसेसर और ULED कलर रिफाइनमेंट प्रोसेस भी है।
Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज में Devialet के साथ मिलकर तैयार किया गया 6.2.2 चैनल वाला CineStage X सराउंड सिस्टम शामिल है, जिसमें टॉप-फायरिंग स्पीकर और एक बिल्ट-इन सबवूफर है। यह हाई क्वालिटी वाले वायरलेस ऑडियो के लिए WiSA SoundSend और eARC का सपोर्ट करता है। यह सीरीज VIDAA स्मार्ट OS पर चलती है जो कि 8 साल तक अपडेट रहता है। यह हिंदी समेत 28 भाषाओं का सपोर्ट करता है। सीरीज सोलर पावर्ड, यूएसबी-सी रिचार्जेबल रिमोट के साथ आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन