Haier ने भारत में प्रोडक्ट लाइनअप में एक नया स्मार्ट टीवी शामिल करते हुए C11 OLED टीवी लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्ट टीवी Dolby Vision IQ के साथ 120Hz डिस्प्ले प्रदान करता है। हायर के स्मार्ट टीवी में 50W हरमन कार्डन स्पीकर भी हैं और यह दो स्क्रीन साइज 65-इंच और 55-इंच में आता है। यहां हम आपको Haier C11 OLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Haier C11 OLED TV की कीमत
Haier C11 OLED TV की शुरुआती कीमत 1,69,999 रुपये है। उपलब्धता के मामले में यह देश में Haier ई-स्टोर और ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Haier C11 OLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Haier C11 OLED TV में 55-इंच और 65-इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। यह वाइब्रेंट कलर रिप्रोडक्शन की पेशकश करती है और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्ट टीवी Google TV फीचर्स के साथ आता है, जिसमें इजी कंट्रोल के लिए वॉयस रिक्निशन टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके जरिए यूजर्स चैनल बदलने, वॉल्यूम एडजेस्ट करने या इजी वॉयस कमांड के साथ कंटेंट सर्च करने में मदद करता है। इससे रिमोट की जरूरत खत्म हो जाती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी 2.0 शामिल हैं। Haier C11 OLED TV में अल्ट्रा-स्लिम बेजल-लेस डिजाइन है। स्मार्ट टीवी इन-बिल्ट साउंड बार के साथ भी आता है। हायर का स्मार्ट टीवी वैरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ मोशन कॉम्पेंसेशन टेक्नोलॉजी (एमईएमसी) फीचर के साथ आता है। डबल-लाइन गेट फीचर गेमिंग लवर्स के लिए बेस्ट है। यह स्मूथ और शार्प पिक्चर के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है।
Haier Appliances India के प्रेसिडेंटअध्यक्ष एनएस सतीश ने कहा, "हम फेस्टिवल सीजन से पहले भारतीय बाजार में Haier OLED TV पेश करते हुए उत्साहित हैं। हमारा मिशन हमेशा न्यू टेक्नोलॉजी के साथ अपने ग्राहकों के लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना रहा है। इसकी शानदार 120 हर्ट्ज डॉल्बी विजन आईक्यू डिस्प्ले, हरमन कार्डन स्पीकर के साथ इमर्सिव ऑडियो, अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और यूजर्स फ्रेंडली फीचर्स के साथ भारतीय परिवारों के मनोरंजन के तरीके को बदल देगा। C11 OLED TV अपने सेगमेंट में बेस्ट इनोवेशन के साथ यूजर्स के एक्सपीरियंस को ज्यादा खास बना देगा।''