Acer के सब-ब्रांड Acerpure ने भारत में चार नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें FHD और 4K दोनों तक के पैनल वाले मॉडल्स शामिल हैं। चार टेलीविजन 32-इंच, 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। ये टीवी 1.07 बिलियन कलर्स के साथ प्योर विजन तकनीक से लैस आने का दावा करते हैं। इनमें डुअल बैंड Wi-Fi के साथ Dolby Atmos टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल हैं। टेलीविजन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले पैनल से लैस आते हैं। कंपनी का कहना है कि इन मॉडल्स में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 350 nits तक पीक ब्राइटनेस (32-इंच को छोड़कर) लेवल मिलता है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Acerpure ने भारत में अपनी Aspire और Swift सीरीज के चार नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। Aspire सीरीज के मॉडल्स 32-इंच और 43-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं और Swift सीरीज के टेलीविजन 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। 32-इंच HD (AP32HG41AASPD) मॉडल को 11,490 रुपये, 43-इंच FHD (AP43UG51ASFTD) को 23,490 रुपये, 55-इंच 4K (AP55UG51ASFTD) मॉडल को 35,999 रुपये और 65-इंच 4K (AP65UG51ASFTD) मॉडल को 49,490 रुपये में लॉन्च किया गया है। बता दें कि ये सभी लॉन्च प्राइस है और भविष्य में इनके बढ़ने की संभावना है।
Acerpure Aspire और Swift सीरीज के TV मॉडल्स Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स के साथ-साथ Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Acerpure के अनुसार, Swift and Aspire सीरीज के सभी मॉडल्स बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 350 nits तक की पीक ब्राइटनेस (32-इंच HD मॉडल में 250 nits) लेवल सपोर्ट करते हैं। इनमें बेजल-लेस डिजाइन मिलता है। 32-इंच मॉडल HD, 43-इंच मॉडल FHD और 55-इंच व 65-इंच मॉडल 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करते हैं। सभी पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस आते हैं।
Acerpure Swift सीरीज के दोनों मॉडल्स Dolby Audio और Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में तीन HDMI 2.0 पोर्ट, USB 2.0, ब्लूटूथ V5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4G + 5G) और एक ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं। सभी TV Google TV को चलाते हैं, जिनमें चुनने के लिए 10,000 से ऊपर ऐप्स हैं और यह Google वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें VRR और ALLM सपोर्ट भी मिलता है। टीवी RealTek के अज्ञात प्रोसेसर पर काम करते हैं और 2GB रैम से लैस आते हैं।
बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए 32-इंच मॉडल में 20W आउटपुट वाले स्पीकर्स और अन्य तीनों मॉडल्स में 24W स्पीकर्स मिलते हैं। इनके साथ मिलने वाले रिमोट कंट्रोलर में YouTube, Netflix और Amazon Prime Video के लिए डेडिकेटिड कीज शामिल हैं।