Acerpure ने 65-इंच तक स्क्रीन साइज वाले 4 स्मार्ट टीवी भारत में किए लॉन्च, कीमत 11,490 रुपये से शुरू

Aspire सीरीज के मॉडल्स 32-इंच और 43-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं और Swift सीरीज के टेलीविजन 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं।

Acerpure ने 65-इंच तक स्क्रीन साइज वाले 4 स्मार्ट टीवी भारत में किए लॉन्च, कीमत 11,490 रुपये से शुरू

Photo Credit: Acer

65-इंच स्क्रीन साइज वाला Acerpure Swift मॉडल 49,490 रुपये में लॉन्च किया गया है

ख़ास बातें
  • चार टेलीविजन 32-इंच, 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं
  • ये टीवी 1.07 बिलियन कलर्स के साथ प्योर विजन तकनीक से लैस हैं
  • टीवी RealTek के अज्ञात प्रोसेसर पर काम करते हैं और 2GB रैम से लैस आते हैं
विज्ञापन
Acer के सब-ब्रांड Acerpure ने भारत में चार नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें FHD और 4K दोनों तक के पैनल वाले मॉडल्स शामिल हैं। चार टेलीविजन 32-इंच, 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। ये टीवी 1.07 बिलियन कलर्स के साथ प्योर विजन तकनीक से लैस आने का दावा करते हैं। इनमें डुअल बैंड Wi-Fi के साथ Dolby Atmos टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल हैं। टेलीविजन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले पैनल से लैस आते हैं। कंपनी का कहना है कि इन मॉडल्स में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 350 nits तक पीक ब्राइटनेस (32-इंच को छोड़कर) लेवल मिलता है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Acerpure ने भारत में अपनी Aspire और Swift सीरीज के चार नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। Aspire सीरीज के मॉडल्स 32-इंच और 43-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं और Swift सीरीज के टेलीविजन 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। 32-इंच HD (AP32HG41AASPD) मॉडल को 11,490 रुपये, 43-इंच FHD (AP43UG51ASFTD) को 23,490 रुपये, 55-इंच 4K (AP55UG51ASFTD) मॉडल को 35,999 रुपये और 65-इंच 4K (AP65UG51ASFTD) मॉडल को 49,490 रुपये में लॉन्च किया गया है। बता दें कि ये सभी लॉन्च प्राइस है और भविष्य में इनके बढ़ने की संभावना है।

Acerpure Aspire और Swift सीरीज के TV मॉडल्स Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स के साथ-साथ Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Acerpure के अनुसार, Swift and Aspire सीरीज के सभी मॉडल्स बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 350 nits तक की पीक ब्राइटनेस (32-इंच HD मॉडल में 250 nits) लेवल सपोर्ट करते हैं। इनमें बेजल-लेस डिजाइन मिलता है। 32-इंच मॉडल HD, 43-इंच मॉडल FHD और 55-इंच व 65-इंच मॉडल 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करते हैं। सभी पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस आते हैं।

Acerpure Swift सीरीज के दोनों मॉडल्स Dolby Audio और Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में तीन HDMI 2.0 पोर्ट, USB 2.0, ब्लूटूथ V5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4G + 5G) और एक ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं। सभी TV Google TV को चलाते हैं, जिनमें चुनने के लिए 10,000 से ऊपर ऐप्स हैं और यह Google वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें VRR और ALLM सपोर्ट भी मिलता है। टीवी RealTek के अज्ञात प्रोसेसर पर काम करते हैं और 2GB रैम से लैस आते हैं।

बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए 32-इंच मॉडल में 20W आउटपुट वाले स्पीकर्स और अन्य तीनों मॉडल्स में 24W स्पीकर्स मिलते हैं। इनके साथ मिलने वाले रिमोट कंट्रोलर में YouTube, Netflix और Amazon Prime Video के लिए डेडिकेटिड कीज शामिल हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Acerpure, Acerpure Aspire, Acerpure Swift, Acerpure TVs
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Indian Railway Train Ticket Rules Changed: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग के नियम, पहले 15 मिनट में बिना आधार नहीं कर पाएंगे टिकट बुक
  2. Thomson ने 50, 55 इंच डिस्प्ले के साथ JioTele OS QLED Smart TV लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S25 FE, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Nothing Phone 3a Pro, X7 Pro 5G और CMF Phone 2 Pro पर डिस्काउंट
  5. WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
  6. Flipkart Big Billion Days 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफर का खुलासा
  7. 98, 85, 75 इंच डिस्प्ले वाले TCL X11L TV हुए लॉन्च, कंपनी ने कहा टीवी का बादशाह
  8. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  9. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  10. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »