Acerpure Neo Series Smart TV 32, 43, 55, 65 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
Acerpure Neo Series Smart TV आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। Acerpure Aspire 32 इंच और 43 इंच मॉडल में 60hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी ऑडियो, 1GB RAM+8GB इनबिल्ट स्टोरेज और 30W स्पीकर शामिल मिलता है। वहीं Swift UHD LED 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल सिनेमैटिक साउंड और बेहतर स्ट्रीमिंग के साथ डॉल्बी एटमॉस से लैस हैं। जबकि Elevate QLED 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच फ्लैगशिप मॉडल में क्यूएलईडी क्लैरिटी है।