Acerpure Advance G Series (2025) भारत में लॉन्च, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ इन फीचर्स से लैस
Acerpure Advance G Series (2025) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। 65 इंच मॉडल की कीमत 54,999 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है। Advance G Series (2025) में 65 इंच और 75 इंच की QLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 4K रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले MEMC, HDR10 और डॉल्बी विजन के साथ 1.07B कलर्स का सपोर्ट करती हैं। टीवी 178° व्यूइंग एंगल प्रदान करता है।