भारत में जल्द ही Acer ब्रैंडेड स्मार्टफोन आने वाले हैं।
ख़ास बातें
स्मार्टफोन्स 15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की रेंज में होंगे।
स्मार्टफोन्स का निर्माण भारत में ही होगा।
स्मार्टफोन भारत में सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल होंगे।
विज्ञापन
भारत में जल्द ही Acer ब्रैंडेड स्मार्टफोन भी आने वाले हैं। कंपनी के साथ एक और फर्म ने हाथ मिलाया है। बेंगलुरू स्थित Indkal Technologies ने Acer के साथ भागीदारी की है। Indkal Technologies ने Acer के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट साइन किया है जिसके तहत यह स्टार्टअप भारत में Acer के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि इससे पहले भी Acer के स्मार्टफोन भारत में एक बार लॉन्च किए गए थे लेकिन जल्द ही कंपनी का स्मार्टफोन बिजनेस यहां बंद हो गया। अब एक बार फिर से ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दिखने वाले हैं।
Indkal ने हाल ही में मॉरिशस आधारित Aries Opportunities Fund के माध्यम से 36 मिलियन डॉलर (लगभग 300 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया था। अब कंपनी ने ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Acer के साथ डील की है। डील के तहत Indkal ही इन स्मार्टफोन्स को डिजाइन करेगी, इनकी मेनुफैक्चरिंग करेगी और डिस्ट्रीब्यूट भी करेगी। यानि नाम Acer का होगा और स्मार्टफोन Indkal निर्मित होंगे। ये स्मार्टफोन्स 15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की रेंज में उतारे जाएंगे।
Oppo, Vivo, Tecno, और OnePlus जैसे ब्रांड्स के साथ कंपनी का मुकाबला होने वाला है। वहीं सेग्मेंट में Xiaomi और Samsung जैसे दबदबे वाले प्लेयर्स भी पहले से ही मौजूद हैं। भारतीय मार्केट में ये सभी कंपनियां इस रेंज में अपने स्मार्टफोन पेश करती आ रही हैं, इसलिए Indkal और Acer को कड़ा मुकाबला इनके साथ करना होगा। क्योंकि इन सभी कंपनियों की भारतीय मार्केट में पहले से ही मजबूत पकड़ बन चुकी है। Acer Inc के ग्लोबल स्ट्रैटेजिक अलायंसेज के वाइस प्रेसिडेंट जेड झोउ ने कहा कि वे Indkal Technologies के इस कदम से उत्साहित हैं। कंपनी Acer ब्रैंड के तहत स्मार्टफोन्स की एक बड़ी रेंज भारतीय मार्केट में उतारेगी।
इन स्मार्टफोन्स का निर्माण भारत में ही होगा, जो कि Make in India पहल के तहत किया जाएगा। इनमें एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। Indkal का कहना है कि उसके पास प्रति वर्ष 1 लाख यूनिट्स बनाने का लक्ष्य है। कंपनी स्मार्टफोन प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए भी आवेदन कर रही है। Acer ब्रांडेड स्मार्टफोन भारत में सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीद के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी इनकी सेल होगी।
Shaurya TomerShaurya Tomer को ईमेल करें
Shaurya Tomer is a Sub Editor at Gadgets 360 with 2 years of experience across a diverse spectrum of topics. With a particular focus on smartphones, gadgets and the ...और भी