FAU-G को लॉन्च के 24 घंटे के अंदर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिले थे
ख़ास बातें
PUBG Mobile फैंस ने FAU-G की रेटिंग्स गिराई
बड़े पैमाने पर मिल रहे हैं 1 स्टार रेटिंग
लॉन्च के समय 4.5 स्टार रेटिंग थी और अब गिर कर हो गई है 3.5 स्टार
विज्ञापन
FAU-G ने 26 जनवरी को भारत में धमाकेदार एंट्री ली थी और रिलीज़ के 24 घंटे के भीतर गेम ने 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हासिल कर लिए। हालांकि अब रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, PUBG Mobile पर प्रतिबंध के तुरंत बाद गेम की घोषणा हुई और इसे आत्मनिर्भर भारत कैंपेन के तहत ज़ोर-शोर से प्रोमोट भी किया गया। प्लेयर्स के बीच गेम को लेकर खासा उत्साह पैदा हो गया था कि आखिरकार भारत में बना एक एक्शन शूटर गेम आने वाला है। प्लेयर्स इसकी तुलना पबजी मोबाइल से करने लगे थे। अब, लॉन्च के बाद क्रिटिक्स और प्लेयर्स की उम्मीदें टूटती नज़र आ रही है। गेम को लेकर नेगेटिव रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।
Android के लिए रिलीज़ हुए इस गेम को Google Play पर 1 स्टार रेटिंग दी जा रही है। माना जा रहा है अचानक 1 स्टार रेटिंग की इस बारिश के पीछे PUBG Mobile फैन्स हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के बाद गेम की रेटिंग 4.5 स्टार थी और अब अचानक बढ़े 1 स्टार रेटिंग (FAU-G Ratings Dropped) के चलते कुल रेटिंग में काफी गिरावट आ गई है। खबर लिखने तक, Google Play पर FAU-G की रेटिंग 3.5 दिखाई दे रही थी।
गेम का केवल एक मोड के साथ मैदान में उतरना कहीं न कहीं इसे अधूरा बनाता है। दरअसल, गेम के पबजी मोबाइल पर लगे बैन के तुरंत बाद घोषित होने के चलते प्लेयर्स को उम्मीद थी कि यह पबजी मोबाइल का भारतीय विकल्प है। हालांकि FAU-G को विकसित करने वाली भारतीय गेमिंग कंपनी nCore Games के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने यह साफ कर दिया था कि एफएयू-जी पबजी मोबाइल का विकल्प नहीं है। फिर भी आत्मनिर्भर भारत कैंपेन और पबजी बैन ने प्लेयर्स के मन में काफी उम्मीदें पैदा कर दी थी। रिलीज़ के बाद, कई क्रिटिक्स ने भी गेम को फिलहाल के लिए अधूरा बताया। Gadgets 360 ने भी FAU-G को रिव्यू (FAU-G Reivew in Hindi) किया है। आप इसे यहां पढ़ सकते हैं।
बता दें कि लॉन्च के बाद एफएयू-जी गूगल प्ले पर टॉप फ्री गेम बनकर उभरा था। गेम को लॉन्च होने के 24 घंटों के अंदर ही 50 लाख बार डाउनलोड कर लिया गया था। इससे गेम को लेकर बनी हाइप का साफ पता चलता है।
FAU-G अभी सिर्फ एक सिंगल प्लेयर कैंपेन गेम में ही उपलब्ध है। हालांकि डेवलपर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही इसमें दो अन्य मोड्स को भी जोड़ा जाएगा। इनमें फ्री-टू-ऑल और बैटल रोयाल मोड शामिल हैं। उम्मीद है कि इन दोनों मोड्स के आने के बाद रेटिंग्स में कुछ सुधार देखने को मिले और PUBG Mobile फैन्स को FAU-G पसंद आए।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी