मरने वाली लड़की और आरोपी दोनों एक ही Call of Duty ईस्पोर्ट्स टीम के सदस्य थे
ख़ास बातें
18 वर्षिय युवक ने 19 वर्षिय वीडियो गेमर का बेरहमरी से कत्ल कर दिया
दोनों Call of Duty की ब्राज़ीलीयन ईस्पोर्ट्स टीम के सदस्य थे
आरोपी ने हत्या था वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था
विज्ञापन
एक 19 वर्षिय वीडियो गेमर का बेरहमरी से कत्ल कर उसके 18 वर्षिय गेमिंग पार्टनर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना ब्राज़ील की है, जहां Guilherme Alves नाम के एक युवक ने Call of Duty ईस्पोट्स प्लेयर Ingrid Oliveira को उसी के घर पर जान से मार दिया। कत्ल के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और इस कत्ल इस बात को भी माना कि जब उसने इंग्रिड की हत्या उसी के घर पर गेम खेलने के दौरान की
ब्राजील के न्यूज़ आउटलेट R7 की रिपोर्ट कहती है कि 18 वर्षिय Guilherme Alves ने अपनी 19 वर्षिय गेमिंग पार्टनर की हत्या करने के आधे घंटे बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सोमवार, 22 फरवरी की है। Alves का गिरफ्तारी के समय का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी युवक के हाथों में हथकड़ी लगी हुई है और वह हसता हुआ नज़र आ रहा है।
रिपोर्ट कहती है कि रिकॉर्डिंग करने वाले ने जब पूछा कि उसने Oliveira को क्यों मारा, तो उसने कहा 'because I wanted to.', जिसका हिंदी अनुवाद होता है, 'क्योंकि मैं यह चाहता था।' Alves के इस वीडियो में उसके द्वारा बोली गई बातों से साफ पता चलता है कि उसने यह कत्ल अपने होशोहवाश में किया था और उसे इसका किसी प्रकार का दुख नहीं है।
Alves ने अपराध को कबूलते समय एक वीडियो भी बनाया था, जिसे उसने सोशल मीडिया में भी अपलोड किया था। उसने कहा था वह दो हफ्ते से इस घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। हत्या के बाद बनाए गए इस वीडियो में आरोपी कहता है कि (अनुवादित) "देखो कितना अद्भुत है।"
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी