Pathan Controversy: शाहरुख खान की फिल्म पठान के सॉन्ग ‘बेशर्म रंग' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिष्द के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने कहा है कि शाहरुख अगर माफी नहीं मांगते तो फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच ही शाहरुख ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान सोशल मीडिया पर आलोचना पर निशाना साधा है, जिसके बाद इस फिल्म का मसला और गर्म होता नजर आ रहा है।
पठान का गाना ‘बेशर्म रंग' अपने रिलीज से ही सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म में एक ओर जहां
शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। वहीं, इस फिल्म में दीपिका की बिकिनी के रंग को लेकर बवाल मच गया है। विश्व हिंदू परिषद ने इस गाने को लेकर नाराजगी जताई है। संगठन के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि भगवा रंग को बेशर्म बताते हुए आपत्तिजनक सीन करना हिंदू विरोधी मानसिकता की हद है। शाहरुख ने
कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में सोशल मीडिया को लेकर जो टिप्पणी की उसके बाद विवाद बढ़ गया है।
विश्व हिंदू परिषद के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने एक बयान जारी कर कहा है कि शाहरुख खान माफी मांगने के बजाय इस तरह के तेवर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान माफी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने कहा था कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नैरेटिव बना दिया जाता है। ऐसा लगता है कि इससे सोशल मीडिया की कमर्शियल वैल्यू बढ़ जाती है। उनका कहना था कि इतनी नेगेटिविटी के बाद भी वह और उनके जैसे पॉजिटिव सोच वाले लोग जिंदा है।