त्योहारी मौसम के बीच सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की राम-सेतु (Ram Setu) और अजय देवगन स्टारर थैंक गॉड (Thank God) ने दर्शकों को लुभाना शुरू कर दिया है। वहीं OTT पर भी नई फिल्मों और सीरीज की शुरुआत हो रही है। नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो से लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नई फिल्में और सीरीज पेश की जा रही हैं। ओटीटी पर समय बिताने वालों के लिए अगले कुछ दिन सस्पेंस, रोमांच और कमिडी से भरे हुए होने वाले हैं। आइए जानते हैं कि OTT पर क्या खास आ रहा है।
शुरुआत करते हैं
OTT पर रिलीज हो रही फिल्मों से। 30 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गोविंदा मेरा नाम (Govinda Naam Mera) को स्ट्रीम किया जाएगा।
फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। इसकी प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन है। गोविंदा मेरा नाम में अभिनेता विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे।
विकी कौशल के भाई सनी कौशल की फिल्म भी रिलीज को तैयार है। चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaaga) नेटफ्लिक्स पर दिवाली पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में सनी के साथ यामी गौतम नजर आएंगी। सनी कौशल आखिरी बार शिद्दत में नजर आए थे। चोर निकल के भागा एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है।
फिल्म लाइगर भी
OTT पर रिलीज की जा रही है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह फिल्म हिंदी में आएगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने भूमिका निभाई है।
इसके अलावा, नेटफ्लिक्स पर नयनतारा और विग्नेश की मैरिज पर बनी डॉक्युमेंट्री रिलीज हो गई है। वहीं, कल नेटफ्लिक्स पर द गुड नर्स रिलीज हो रही है। क्राइम ड्रामा फिल्म में जेसिका चेस्टेन नजर आएंगी। 28 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' रिलीज की जाएगी। यह एक जर्मन वॉर फिल्म है।
बात करें OTT पर आने वाली सीरीज की, तो इंडियन प्रीडेटर 3: मर्डर इन ए कोर्टरूम को 28 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। यह इस सीरीज का तीसरा सीजन होगा।