सेलीन डियोन ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वोडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वे एक बहुत गंभीर किस्म की बीमारी से ग्रसित हैं। सिंगर के इस वीडियों को देखने के बाद उनके फैंस काफी हैरान और साथ ही भावुक भी हैं। 54 वर्षीय सेलीन कनाडा की रहने वाली हैं और इन्होंने Titanic फिल्म के टाइटल सॉन्ग को गाया था।
अपनी अवाज से सभी को अपना बना लेने वाली सेलीन आज एक ऐसी बीमारी का शिकार हैं, जिसका कोई मुमकिन इलाज ही नहीं है। उन्होंने
वीडियो शेयर करते हुए कहा, "आप सभी जानते हैं कि मैं एक खुली किताब की तरह हूं। पहले मैं आप लोगों से कुछ भी शेयर करने के लिए तैयार नहीं थी, मगर अब मैं बोलना चाहती हूं।"
सिंगर ने आगे बताया, मैं लंबे समय से अपने हेल्थ को लेकर परेशान हूं। मेरे लिए इन परेशानियों को झेलना और मेरे ऊपर जो भी बीता है उसे बताना काफी मुश्किल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर स्टिफ पर्सन सिंड्रॉम (Stiff Person Syndrome) से जूझ रही हैं। जिसका कोई इलाज नहीं है और यह बीमारी लाखों लोगों में किसी एक को होती है।
सेलीन की यह बिमारी इंसान के दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर बुरा असर डालती है और धीरे-धीरे इससे इंसान का शरीर अकड़ने लगता है। चलने में दिक्कत होने लगती है। इस बीमारी की वजह से सेलीन को गाना गाने में भी दिक्कत हो रही है।
वीडियो शेयर करते हुए सेलीन ने बताया कि वो इस समय अपनी हेल्थ पर फोकस कर रही हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने सभी शोज को कैंसल कर दिया है। सेलीन अपने Titanic के थीम सॉन्ग 'माय हार्ट विल गो ऑन' (My Heart Will Go On) के लिए काफी पॉपुलर हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर वापस लौटेंगी।