फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से OTT डील्स की सीमाओं, भुगतान के पुराने मॉडल और पाइरेसी के बढ़ते खतरे को आमिर खान ने प्रमुख वजह बताया।
Sitaare Zameen Par YouTube पर Pay-per-View में रिलीज हुई है
आमिर खान की अपनी हालिया हिट फिल्म 'Sitaare Zameen Par' ने बॉलीवुड में डिजिटल रिलीज का पूरा पैटर्न बदल दिया है। पारंपरिक OTT प्लेटफॉर्म्स की बजाय फिल्म को अब सीधे YouTube (Aamir Khan Talkies) चैनल पर 'Pay-per-View' यानी किराए के आधार पर रिलीज किया जा रहा है। दर्शक 1 अगस्त 2025 से सिर्फ 100 रुपये देकर घर बैठे YouTube पर फिल्म देख सकते हैं। यह सुविधा भारत के साथ-साथ अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 38 देशों में लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध है।
आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि केवल 2-3% भारतीय थिएटर में फिल्म देखने जाते हैं और इसी गैप को भरने के लिए उन्होंने YouTube को चुना, ताकि देश के हर कोने तक फिल्म को किफायती दाम पर ले जाया जा सके। उनकी मंशा है कि Pay-per-View मॉडल के जरिए एक ही परिवार या दोस्तों का ग्रुप केवल एक बार में 100 रुपये चुका कर फिल्म देख पाए, जिससे थिएटर वाला अनुभव ही डिजिटल पर भी मिले। ये किराया 48 घंटों के लिए वैलिड रहेगा।
फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से OTT डील्स की सीमाओं, भुगतान के पुराने मॉडल और पाइरेसी के बढ़ते खतरे को आमिर खान ने प्रमुख वजह बताया। उनका मानना है कि YouTube जैसी पब्लिक और सहज डिजिटल एक्सेस के चलते, हर कोई UPI और ई-पेमेंट से भी आसानी से फिल्म खरीद/रेंट कर सकता है और अगर डिमांड-बेस्ड व्यूअरशिप सही रही, तो रिवेन्यू और व्यूअरशिप, दोनों का फायदा पूरी इंडस्ट्री को मिलेगा।
'Sitaare Zameen Par' सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों के लिए लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी। फिल्म स्पेशली एबल्ड बच्चों, इंक्लूसिव एजुकेशन और ह्यूमन इमोशन्स पर बेस्ड है, जिसे RS Prasanna ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा जैसे स्टार्स ने लीड रोल निभाया है। मूवी ने थिएटर रिलीज के बाद करीब 260 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
फिल्म YouTube (Aamir Khan Talkies चैनल) पर Pay-per-View में रिलीज हुई।
दर्शक केवल 100 रुपये देकर फिल्म को 48 घंटे तक रेंट पर देख सकते हैं।
नहीं, फिल्म किसी OTT पर रिलीज नहीं हुई - सिर्फ YouTube पर उपलब्ध है।
डिजिटल रेंट/पे-पर-व्यू - UPI या डेबिट कार्ड से पेमेंट के बाद।
नहीं, USA, UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 38 देशों में लोकल प्राइस पर रिलीज है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन