पिछले दो सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही शाहरुख खान की फिल्म पठान से एक बड़ी हिट का इंतजार कर रहे बॉलीवुड को राहत मिली है। यह फिल्म दूसरे सप्ताह में भी मजबूती से आगे बढ़ रही है। इसके रिलीज के 15वें दिन लगभग 6.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने का अनुमान है।
बॉलीवुड इंडस्टी को ट्रैक करने वाली
Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म का देश में कलेक्शन लगभग 452.9 करोड़ रुपये का है। इसने रिलीज के दूसरे सप्ताह भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग 15.7 करोड़ रुपये जुटाए हैं और मंगलवार को इसका आंकड़ा 7.75 करोड़ रुपये का रहा। पठान ने पहले ही KGF 2 का देश में 434 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसने बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनने की यात्रा में कुछ रिकॉर्ड तोड़े हैं। इनमें सलमान खान की टाइगर जिंदा है (337 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ने के साथ ही आमिर खान की दंगल (387 करोड़ रुपये) को मात देना शामिल है। इससे आगे सिर्फ Baahubali 2 है, जिसका कलेक्शन 510 करोड़ रुपये का था।
दुनिया भर में भी पठान का कलेक्शन जोरदार है। इसके 875 करोड़ रुपये को पार करने का अनुमान है। इसने अमेरिका और कनाडा में RRR के लगभग 1.4 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तीसरे वीकेंड तक पठान के 900 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार करने की उम्मीद है। पिछला वर्ष बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खराब रहा था। पिछले वर्ष कश्मीर फाइल्स, ब्रह्मास्त्र, दृश्यम 2 और भूल भुलैया 2 जैसी चुनिंदा फिल्में ही सफल रही थी।
यह फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन कई पाइरेटेड वेबसाइट्स पर
लीक हो गई थी। हालांकि, शुरुआत में यह कैमरिप या DVDरिप में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram पर भी उपलब्ध कराई जा रही है। टेलीग्राम लंबे अर्से से पाइरेसी के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। बॉट्स हो या किसी यूजर का निजी अकाउंट, Telegram कई तरीकों से फिल्मों को लीक करने और लोगों को उपलब्ध कराने में इस्तेमाल होता है। किसी भी फिल्म को बनाने वाली पूरी टीम के लिए खतरे की घंटी फिल्म का लीक होना होता है और कुछ ऐसा ही पठान के साथ हुआ है।