Pathaan Leaked Online: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने 12वें दिन कलेक्शन के मामले में एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने बाहुबली-2 को पीछे छोड़ दिया है जो अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म मानी जाती थी। पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ को पार कर गया है। हालांकि, किसी भी फिल्म को बनाने वाली पूरी टीम के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी फिल्म का लीक होना होता है और कुछ ऐसा ही Pathaan के साथ भी हुआ है कि अब फिल्म HD क्वालिटी के साथ ऑनलाइन कई जगहों पर लीक हो गई है।
Pathaan रिलीज के साथ ही ऑनलाइन कई पाइरेटेड वेबसाइट्स पर लीक हो गई थी। हालांकि, उस समय शाहरुख खान की फिल्म कैमरिप या DVDरिप में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram पर भी उपलब्ध कराई जा रही है। टेलीग्राम लंबे अर्से से पाइरेसी के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। बॉट्स हो या किसी यूजर का निजी अकाउंट, Telegram कई तरीकों से फिल्मों को लीक करने और लोगों को उपलब्ध कराने में इस्तेमाल किया जाता है।
कई चैनल्स और ग्रुप्स में इस मूवी कई क्वालिटी में शेयर की जा रही है, जिनमें 480p, 720p और 1080p तक रिजॉल्यूशन की क्वालिटी शामिल हैं। इनका साइज करीब 2.5GB तक है। हालांकि, खबर लिखते समय तक कुछ चैनल्स से इसे हटा दिया गया था।
नोट: पाइसेरी करना और उसे बढ़ावा देना कानूनी रूप से एक दंडनीय अपराध है, इसलिए Gadgets 360 आपको फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखने की सलाह देता है, जिससे फिल्म के निर्माता और उससे जुड़ी टीम की महनत सफल हो और पाइरेसी खत्म हो सके।
जैसा की हमने बताया, फिल्म अपनी शुरुआत में ही कई पाइरेसी वेबसाइट पर कैम या डीवीडी रिप फॉर्मेट में
अपलोड की जा चुकी थी, जिनमें Filmyzilla, Filmy4wap और Tamilrockers जैसी पाइरेसी वेबसाइट शामिल थीं।
शाहरुख खान की फिल्म पठान भारत की सबसे बड़ी फिल्म का तमगा हासिल कर चुकी है। कलेक्शन के मामले में फिल्म ने राह में आने वाले हर रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया है। रविवार को पठान ने 28 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया और इसका दूसरे वीकेंड का
कुल कलेक्शन 63 करोड़ के लगभग था। एक हिंदी फिल्म के नेट बिजनेस में पठान 410 करोड़ को पार कर गई है और यह भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। पठान से पहले सिर्फ Baahubali-2 और KGF-2 ही इस मुकाम तक पहुंच पाई थीं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने नंबर 1 पोजीशन हासिल की है। इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 800 करोड़ को पार कर गया है।