मनोरंजन की दुनिया अब पूरी तरह से बदल चुकी है। एक समय था जब लोग फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार करते थे और समय निकाल कर फिल्में देखने थियेटर तक पहुंचते थे। लेकिन मोबाइल फोन और OTT प्लेटफॉर्म्स ने अब मनोरंजन को सीधे दर्शकों के हाथ में पहुंचा दिया है। आजकल सिनेमाघरों से ज्यादा फिल्में OTT पर रिलीज हो रही हैं। साथ ही वेब सीरीज और टीवी शोज की भी भरमार है। ऐसे में लेटेस्ट रिलीज से आपका अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस हफ्ते आप OTT पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं।
सिटाडेल (Citadel)देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज
सिटाडेल अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर इस हफ्ते आप देख सकते हैं। इसे 28 अप्रैल को दर्शकों के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके 2 एपिसोड शुरुआत में रिलीज किए गए हैं। पहले सीजन में कुल 6 एपिसोड दिखाए जाएंगे। वेब सीरीज को एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एंडगेम बना चुके रूसो ब्रदर्स ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की स्टारकास्ट में रिचर्ड मैडेन, प्रियंका चोपड़ा जोनस के अलावा स्टेनली टुकी, लेस्ली मैनविल, ओसी इखिले, एशले कमिंग्स, रोलैंड मोलर और डेविक सिल्जे, काओलिन स्प्रिंगल हेंड्रिक्स भी अहम किरदारों में हैं।
सिटाडेल की कहानी (Story of Citadel)रिचर्ड मैडेन को सिटाडेल का एजेंट दिखाया गया है। सिटाडेल एक ग्लोबल स्पाई एजेंसी है, वर्तमान में बर्बाद हो चुकी है। प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन पुराने समय में एजेंसी के धुरंधर जासूस रह चुके हैं। लेकिन मजे की बात ये है कि दोनों ही अपनी पुरानी जिंदगी को भूल चुके हैं। रिचर्ड प्रियंका को उसकी पुरानी जिंदगी याद दिलाने की कोशिश करता है। रिचर्ड ने एजेंट मेसन केन का किरदार निभाया है जबकि प्रियंका ने नादिया सिंह का किरदार निभाया है। दोनों एक बार फिर से एजेंसी में दोनों को बुलाया जाता है, लेकिन दोनों को पिछले समय का कुछ भी याद नहीं है। इसी सस्पेंस के साथ अन्य किरदारों की एंट्री सीरीज में होती है और स्टोरी आगे बढ़ती है।
दसारा (Dasara)दसारा एक तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें पुष्पा, केजीएफ जैसी फिल्मों की भी हल्की झलक मिलती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और अब इसे OTT पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 27 अप्रैल से Netflix पर देखी जा सकती है। दसारा फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने निर्देशित किया है, साथ ही उन्होंने फिल्म को लिखा भी है। 'दसारा' श्रीकांत की पहली फिल्म है। फिल्म को सुधाकर चेरूकुरी ने प्रड्यूस किया है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन है जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया है।
दसारा फिल्म की कहानी (Story of Film Dasara)दसारा फिल्म की कहानी तेलंगाना के रामगुंडम जिले के वीरलापल्ली गांव पर आधारित है। यहां की गोदावरी नदी के पास सिंगारेनी नाम से कोयले की खदान है। यहां पर धारनी (नानी) और सूरी (दीक्षित शेट्टी) दो बचपन के दोस्त थे जो कोयला ढोने वाली रेलगाड़ी से कोयला चुराया करते थे। धारनी वेनेला नाम की लड़की से प्यार करता था, लेकिन वेनेला धारनी के दोस्त सूरी से प्यार करती थी। इस बात का पता लगने के बाद धारनी उनके बीच से हट लेता है। इसी बीच सूरी सरपंच उम्मीदवार के लिए चुन लिया जाता है जिससे दूसरा उम्मीदवार चिन्ना बहुत चिढ़ जाता है। यहां सूरी और वेनेला की शादी भी हो जाती है लेकिन शादी की पहली रात को ही सूरी को मार दिया जाता है। धारनी को यह बात पता लगती है तो वह अपने प्यार वेनेला की ओर से, और अपने दोस्त सूरी की मौत का बदला लेने के लिए एक खूंखार इन्सान बन जाता है। वह अपनी कसम को कैसे पूरी करता है, यही फिल्म की कहानी है।
यू-टर्न (U-Turn)अगर आप हॉरर और थ्रिल के शौकीन हैं तो आप इस हफ्ते फिल्म यू-टर्न (U-Turn) को देख सकते हैं जिसे Zee5 पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 28 अप्रैल से ऑनलाइन स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। यू टर्न साउथ की फिल्म का रीमेक है जो 2018 में इसी नाम से आई थी। यह एक तमिल फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ओरिजनल फिल्म में साउथ के एक्टर सामंथा प्रभु, आदि, भूमिका चावला आदि थे। इस नई फिल्म में अलाया एफ, राजेश शर्मा, आशिम गुलाटी आदि स्टार्स आपको देखने को मिलेंगे।
यू-टर्न की कहानी (Story of U-Turn)कहानी एक फ्लाईओवर से शुरू होती है जहां पर कुछ लोग शॉर्टकट लगाने के लिए एक पत्थर को हटाकर निकलते हैं और यू टर्न लेते हैं। लेकिन वे पत्थर को वहीं पड़ा हुआ छोड़ जाते हैं जिससे वहां एक्सीडेंट होने लगते हैं। इसी कहानी को एक महिला पत्रकार कवर कर रही होती है। कई लोगों की संदिग्ध हालातों में मौत होने लगती है जिसके तार कहीं न कहीं इस फ्लाईओवर के यू-टर्न से जुड़े हैं। फिल्म में हॉरर का भरपूर डोज है और ट्रेलर भी काफी रोमांचक है।
वेद (Ved)रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की
फिल्म वेद भी 28 अप्रैल से ओटीटी पर देखने के लिए उपलब्ध है। फिल्म को Disney Plus Hotstar पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को रितेश देशमुख ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी शिवा निर्वाण की मजिली पर आधारित है। फिल्में रितेश और जेनेलिया के अलावा अशोक सराफ और जिया शंकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। Mumbai Film Company के बैनर तले बनी वेद 2019 में आई तेलुगू फिल्म मजिली की रीमेक है जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है।
स्वीट टूथ 2 (Sweet Tooth 2)स्वीट टूथ 2 एक फैंटेसी ड्रामा फिल्म है जो Netflix पर देखी जा सकती है। 27 अप्रैल से यह दर्शकों के लिए उपलब्ध है। पहले सीजन की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया है। इसमें नॉन्सो एनोजी क्रिस्चिएन कॉनवेरी मुख्य किरदारों में हैं। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो आधा इंसान है और आधा हिरण है। IMDb पर इसे 7.8 रेटिंग प्राप्त है।