Friends का एक किरदार चैंडलर है, जिसे मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) ने निभाया है। Friends टीवी सीरीज के खत्म होने के बाद 2021 में 2021 में Friends Reunion के आने तक, मैथ्यू इंडस्ट्री से दूर रहे। मीडिया में भी उनके बारे में ज्यादा खबरें सुनने को नहीं मिलीं। हालांकि, उनके नशे की लत के बारे में शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिलता रहा है। पेरी के ड्रग एडिक्शन का एक लंबा इतिहास रहा है। अब, उनकी इस लत के बारे में उन्होंने अपने एक संस्मरण में विस्तार से लिखा है। पेरी की इस किताब का नाम 'Friends, Lovers and the Big Terrible Thing' है।
पेरी की यह किताब (via
The New York Times) बताती है कि वह लंबे समय से शराब और ड्रग एब्यूज के शिकार रहे और उनकी आधी जिंदगी ट्रीटमेंट सेंटर्स में बीती है। उनका सबसे भयावह समय 2018 में आया, जब वे क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन से गुजरे। उन्होंने बताया कि उस दौर में उन्होंने निमोनिया, कोलोन के फटने, 2 हफ्ते का कोमा, पेट की एक दर्जन से ज्यादा सर्जरी का सामना किया। इतना ही नहीं, वे कुछ दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रहे।
किताब के हवाले से रिपोर्ट आगे बताती है कि
मैथ्यू पेरी का एडिक्शन 14 साल की उम्र में शुरू हुआ। वे शुरुआत में बियर और वाइन पीते थे, लेकिन बाद में वे वोडका लेने लगे। इसके बाद, उन्होंने पेन किलर्स का सहारा अपनाया और आखिर में वे हेरोइन लेने लगे।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि अब वे 18 महीने से नशे से दूर हैं, यानी नशामुक्त हो चुके हैं। पेरी ने यह कहा कि 'मैंने सोबर होने के लिए लगभग 9 मिलियन डॉलर (करीब 74 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं।'
पेरी का कहना है कि अपनी किताब के जरिए वे अपने जैसे दूसरे एडिक्ट्स की मदद करना चाहते हैं। अपनी किताब में वे लिखते हैं, (अनुवादित) 'नर्क है। कोई आपसे कुछ और कहे तो मत मानें। मैं वहां से गुजर के वापस आया हूं; वो है जरूर, बात खत्म।'