मार्वल स्टूडियो ने स्टेन ली के टाइटल वाली कॉमिक बुक पर एक डॉक्यूमेंट्री डिज्नी प्लस और डिज्नी प्लस हॉट्स्टार पर रिलीज करने की घोषणा की है। कंपनी ने स्टेन ली के 100वें जन्मदिन के मौके पर इसकी जानकारी शेयर की थी। मार्वल स्टूडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर मॉनटाड के साथ कई स्टेन ली कैमियो के फिल्म सेट सिनेमैटिक यूनिर्स के अपडेट शेयर किए हैं।
साल 2008 के आयरन मैन और 2019 के
अवेंजर्स एंडगेम के बीच में ली हर एक एमसीयू फिल्म में नजर आए। उन्होंने कुल 22 कैमियो किए हैं। मार्वल स्टूडियो ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 100 साल के सपने, 100 साल का क्रिएशन, 100 साल के स्टेन ली। स्टेन ली एक ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्री 2023 में डिज्नी प्लस पर स्ट्रीम हो रहा है।
स्टेन ली ने
‘स्पाइडर मैन' और ‘द हल्क' जैसे प्रतिष्ठित सुपरहीरो के को-क्रिएटर के रूप में पॉप कल्चर में क्रांति ला दी थी। वर्ष 2018 में 95वें वर्ष की आयू में उनका निधन हो गया। कॉमिक बुक के लेखक ने साल 1939 में मार्वल प्रिडेसेसर में टाइमली कॉमिक्स के लिए काम करना शुरू किया था। साल 1972 में पब्लिशर बनने से पहले वह मार्वल कॉमिक्स के लेखक और एडिटर इन चीफ बन गए थे।
स्टेन ली बाद में कंपनी की पहचान बनने के साथ ही दुनिया भर के कॉमिक प्रेमियों के लिए प्रेरणा भी बने। मार्वल स्टेन ली और ली यूनिवर्स ने जीनियस ब्रांड इंटरनेशनल और पीओडब्लू एंटरटेंनमेंट के बीच ली के नाम और समानता को लाइंसेंस देने के लिए 20 साल का एक एग्रीमेंट साइन किया है।
इस डील के तहत मार्वल स्टूडियो को फीचर फिल्मों और टेलीविजन में ली के नाम और समानता को उपयोग करने, साथी ही डिज्नी थीम पार्क और अलग किसी भी तरह के अनुभवों और बिक्री में अनुमति मिली है।