Pathan OTT Rights: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के मच अवेटिड फिल्म पठान रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के रिलीज को लेकर एक तरफ किंग खान के फैंस जहां काफी खुश नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरह कई लोग इस फिल्म का जमकर विरोध भी कर रहे हैं। फिल्म को बायकॉट करने के मांग की जा रही है। तो वहीं कुछ लोग इसके रिलीज को भी बैन करने की बात कर रहे हैं। इन्हीं सब के बीच फिल्म को लेकर अच्छी खबर भी आ रही है।
शाहरुख खान की इस फिल्म की कामयाबी को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को रिलीज से पहले ही बहुत बड़ा फायदा हुआ है। पठान फिल्म के ऑनलाइन राइट्स को बेच दिया गया है। खबरों के मुताबिक पठान के डिजिटल राइटस को कुल 100 करोड़ रुपये में बेचा गया है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने खरीद लिया है। फिल्म थिएटर रिलीज के बाद इस प्लैटफॉर्म पर ही स्ट्रीम होगी। हालांकि अमेजन प्राइम पर यह फिल्म कब रिलीज होगी उसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
शाहरुख खान की ये फिल्म जल्द ही 25 जनवरी 2023 को
सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। किंग खान इस फिल्म से पूरे 4 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने लौट रहे हैं। उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। फिल्म में पहली बार शाहरुख एक्शन अवतार में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं इस फिल्म में एक बार फिर लोगों को शाहरुख दीपिका की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
शाहरुख दीपिका स्टारर इस फिल्म के दो गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही गानें ‘बेशर्म रंग' और ‘झूमे जो पठान' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शाहरुख इस फिल्म में एकदम नये लुक में नजर आने वाले हैं। इसके गानों में उनका एकदम अलग अंदाज नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोगों में फिल्म के प्रति इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।