Kaun Banega Crorepati 14 : सोनी टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लोगों का मनोरंजन कर रहा है। नए-नए प्रतियोगी इस शो में आ रहे हैं और सवालों के सही जवाब देकर रकम जीत रहे हैं। कंटेस्टेंट्स किसी सवाल का जवाब देने में अटक जाते हैं, तो उनके पास चार ऑप्शन होते हैं। उनमें से एक ऑप्शन एक्सपर्ट की सलाह का भी होता है। लंबे वक्त से ऐसा देखा गया है कि शो में एक्सपर्ट की मदद से कंटेस्टेंट ने बड़ी रकम अपने नाम की है। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ।
कुछ हफ्तों से इस शो में जूनियर प्रतियोगियों का स्वागत किया जा रहा है। कई बच्चे
शो में अब तक लाखों रुपये जीतकर जा चुके हैं।
केबीसी के बीते एपिसोड में भी एक 10 साल के बच्चे दिवित भार्गव हॉट सीट पर नजर आए। वह गेम में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए काफी आगे निकल गए थे। फिर एक ऐसा सवाल आया जहां दिवित आकर अटक गए। यह सवाल था 6 लाख 40 हजार रुपये का था।
सवाल का जवाब देने में दिवित कन्फ्यूज्ड दिखाई दे रहे थे। ऐसे में उनके पास एक ऑप्शन था कि वह एक्सपर्ट की मदद ले सकते थे। दिवित ने वही किया, उन्होंने एक्सपर्ट की मदद ली। एक्सपर्ट सृजन पाल सिंह को बुलाया गया। दिवित भार्गव को विश्वास था कि वह सृजन पाल की मदद से मिले जवाब के जरिए रकम जीत पाएंगे। लेकिन सृजन पाल द्वारा बताया गया जवाब गलत साबित हुआ और दिवित 6 लाख रुपये हार गए। वह सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर अपने घर लौटे।
सृजन पाल सिंह पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के सलाहकार रह चुके हैं। साथ ही वैज्ञानिक और लेखक भी हैं। केबीसी में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक्सपर्ट का जवाब गलत निकला हो। यहां तक कि बिग बी ने भी कहा कि ऐसा उन्होंने पहली बार देखा है, जब किसी एक्सपर्ट ने गलत जवाब दिया हो।