Kaun Banega Crorepati : टेलीविजन के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति' में 14 साल के एक लड़के ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मयंक ने केबीसी में सबसे कम उम्र का प्रतियोगी बनकर इतिहास रचा है। एनडीटीवी की
रिपोर्ट के अनुसार, मयंक ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर दर्शकों को हैरान कर दिया। बिना कोई शिकन वह सवालों के जवाब देते चले गए। हालांकि 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब मयंक ने नहीं दिया और शो को छोड़ने का फैसला किया।
रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। यह एक प्रोमो है, जिसमें आत्मविश्वास से भरे हुए मयंक को मेगा पुरस्कार जीतते हुए दिखाया गया है। वीडियो में मयंक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि केवल एक चीज जो मायने रखती है वह आपका ज्ञान है।
मयंक ने ना सिर्फ 1 कराेड़ रुपये जीते, बल्कि केबीसी के गेम को अलग अंदाज में खेला। उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन का उपयोग किए हुए 3.2 लाख रुपये जीते। 12.5 लाख रुपये के सवाल के लिए मयंक ने अपनी पहली लाइफलाइन यूज की।
उन्होंने बिना किसी टेंशन के धड़ाधड़ सवालों के जवाब दिए। 14 सवालों के बाद मयंक से एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया। सवाल था कि किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए महादीप को ‘अमेरिका' नाम दिया गया था? उनके चार विकल्प थे- अब्राहम ऑर्टेलियस, गेराडस मर्केटर, जियोवानी बतिस्ता एग्नीज़, और मार्टिन वाल्डसीमुलर। मयंक ने सही जवाब देते हुए मार्टिन वाल्डसीमुलर को लॉक कर दिया।
हालांकि 7 करोड़ रुपये के सवाल पर मयंक ने शो को छोड़ने का फैसला किया। सवाल था- सूबेदार निक्कम और हवलदार गजेन्द्र सिंह को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किस शहर तक आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा 'ऑर्डर ऑफ द रेड स्टार' प्रदान किया गया था? मयंक ने इसका जवाब नहीं दिया और 1 करोड़ की रकम अपने नाम की। मयंक की उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी है।