कातांरा एक्टर किशोर कुमार का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। शुरुआत में कहा जा रहा था की एक्टर का अकाउंट माइक्रोब्लॉगिंग साइट के नियमों को तोड़ने के कारण सस्पेंड किया गया है। वहीं किशोर कुमार ने इस बात का खंडन करते हुए साफ किया की उनका अकाउंट रूल्स तोड़न के वजह से नहीं बल्कि हैकिंग की वजह से सस्पेंड किया गया था। एक्टर ने अपनी बात को रखते हुए ट्विटर के साथ अपनी इमेल बातचीत के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए साफ किया की, हैकिंग के कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘बस मेरे ट्विटर
अकाउंट के सस्पेंशन के बारे में अनावश्यक गलतफहमियों से बचने के लिए।मेरे किसी पोस्ट के कारण मेरा अकाउंट बंद नहीं किया गया था।' आगे उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता चला की ये 20 दिसंबर, 2022 को हैकिंग की वजह से हुआ था। ट्विटर ने जरूरी कार्रवाई का वादा किया है।'
किशोर कुमार ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें
ट्विटर टीम से एक संदेश दिखाया गया था। जिसमें ये साफ किया गया था की उन्हें इमेल आईडी बदले की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई थी। ट्विटर के मेल में कहा गया, एक बार जब हम आपकी रिक्वेस्ट प्राप्त कर लेंगे तो हम आपके द्वारा शेयर किए गए जानकारी को चेक करेंगे और जितनी जल्दी हो सके जवाब देंगे।
किशोर कुमार को बेव सीरीज शी, द फैमिली मैन सीजन वन के लिए भी जाना जाता है। वह ट्विटर पर @actorkishare के हैंडल से एक्टिव थे। किशोर कुमार कन्नड़ फिल्म कांतारा में भी नजर आए थे। जिसमें उन्होंने एक वन अधिकारी मुरलीधर की भूमिका अदा की थी। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
48 वर्षिय अभिनेता के इंस्टाग्राम पर 43,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं फेसबुक पर उनको 66,000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।