भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) T20 सीरीज का आज, यानि 25 सिंतबर को आखिरी मैच है। मुकाबला कांटे का है क्योंकि दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है और सीरीज में 1-1 की बराबरी से चल रही हैं। आज का मैच आखिरी भी है और निर्णायक भी। जो टीम जीतेगी, सीरीज भी उसी के नाम होगी। सीरीज का दूसरा मैच 8-8 ओवर का ही खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। मैच में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन की आतिशी पारी खेली थी। इसमें टीम इंडिया को जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही। जबकि सीरीज का पहला मैच भारत हार गया था।
आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को खेला जाना है। मैच शुरू होने का समय 7 बजे है। मैच के लिए टॉस शाम 6.30 बजे किया जाएगा। मौसमी गतिविधियों के कारण बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसके चलते मैच शुरू होने में देरी भी हो सकती है। जहां तक इस स्टेडियम की पिच की बात है, यह बैटिंग के लिए अच्छी पिच मानी जाती है। संभावना है कि बल्लेबाजों को यहां पिच का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।
भारतीय टीम में आज हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मोह्म्मद शमी की भरपाई दीपक चाहर के रूप में की जा सकती है। मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस मैच को आप घर बैठे कैसे और कहां देख सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।
भारत बनाम ऑस्ट्र्रेलिया तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
IND vs AUS 3rdT20 मैच आज शाम को 7 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 6.30 बजे होगा। आज सीरीज का आखिरी मैच है, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्र्रेलिया टी20 मैच को कहां देखें लाइव?
IND vs AUS T20 मैच को आप अपने टीवी सेट पर देख सकते हैं। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट एचडी चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप इंटरनेट के माध्यम से मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो इसका लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जोश इंगलिस/डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।