जाने-माने अभिनेता
गोविंदा (Govinda) इन दिनों विवादों में हैं। उनके ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर हरियाणा हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया गया था। उस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया में काफी ‘बवाल' मचा था। अब ऐक्टर ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है। एक वीडियो पोस्ट के जरिए 90 के दशक के अभिनेता ने बताया है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। वह कभी भी असंवेदनशील कमेंट्स नहीं करेंगे। गोविंदा ने साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। इसकी शुरुआत में ही लिखा गया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। 3 अगस्त को पोस्ट किए गए वीडियो में गोविंदा अपने फैंस से कह रहे हैं कि हरियाणा को लेकर उनके अकाउंट से किए गए ट्वीट पर भरोसा ना करें। वह ट्वीट उनकी ओर से नहीं किया गया है।
गोविंदा ने यह भी बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट वर्षों से इस्तेमाल में नहीं है। इस मामले को वह साइबर सेल में लेकर जाएंगे। वीडियो में गोविंदा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने कई साल अपना ट्विटर अकाउंट इस्तेमाल नहीं किया है। वह साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा रहे हैं। उस ट्वीट का उनका या उनकी टीम से कोई लेना-देना नहीं है।
अपनी बात कहने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लेना भी यह दर्शाता है कि गोविंदा अपने ट्विटर अकाउंट को इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक गोविंदा मशहूर रहे हैं। 2004 से 2009 के बीच वह सांसद भी रहे हैं। अभिनेता ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। करिश्मा कपूर समेत तमाम अभिनेत्रियों के साथ उनकी जोड़ी पसंद की जाती रही है।
गौरलतब है कि हरियाणा के कई शहरों में बीते दिनों हिंसा का दौर देखने को मिला था। नूंह समेत तमाम इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। कई इलाकों में इंटरनेट बंद किया गया है और पैरामिलिट्री फोर्सेज की मदद हालात संभालने के लिए ली जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।