Gadar 2 Collection Day 6 : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 (Gadar 2) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। महज 6 दिनों में फिल्म का कलेक्शन भारत में 250 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। डबल डिजिट में कमाई कर रही फिल्म अब 300 करोड़ रुपये कमाने की तरफ बढ़ रही है। वहीं, अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी-2 (OMG-2) की कमाई 80 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। समीक्षकों द्वारा सराहे जाने के बावजूद यह फिल्म गदर-2 से मुकाबले में बहुत पीछे है।
Gadar 2 ने अबतक कितने कमा लिए?
Gadar 2 जिस तेजी से कमाई कर रही है, उसने हर किसी को चौंकाया हुआ है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने 40.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। पहले वीकेंड फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन जुटाया था। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने
बताया है कि इस फिल्म ने महज 6 दिनों में भारत में 261.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये आंकड़े अनुमानित हैं और गैजेट्स 360 हिंदी आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।
आज कितनी कमाई कर सकती है फिल्म
रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को गदर-2 भारत में 23 करोड़ रुपये कमा सकती है। ऐसा हुआ तो फिल्म की कमाई 284.35 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी और जल्द यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर सकती है।
OMG 2 Collection Day 5
गदर-2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ओएमजी-2 भी अच्छा कारोबार कर रही है। लेकिन इसकी कमाई गदर-2 से काफी पीछे है। Sacnilk के
आंकड़े बताते हैं कि फिल्म अबतक 79.47 करोड़ रुपये भारत में कमा पाई है। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं, लेकिन आंकड़ों में वह कन्वर्ट नहीं हुए हैं। ओएमजी-2 का बजट भी गदर-2 से ज्यादा बताया जाता है।
एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि इस वीकेंड ओएमजी-2 अच्छा कारोबार दर्ज कर सकती है और फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच सकती है।