दुनिया के प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने वाली भारतीय फिल्म Chhello Show को इस शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले मार्केटिंग के एक नए तरीके के तौर पर 95 थिएटर्स में गुरुवार को दिखाए जाने वाले फिल्म के प्रीव्यू के लिए 95 रुपये की टिकट रखी गई है।
गुजराती भाषा की इस फिल्म को अगले वर्ष मार्च में होने वाले 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में शामिल किया गया है। निर्देशक Pan Nalin की इस फिल्म की कहानी गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में उनके बचपन के दौरान फिल्मों को लेकर उनकी दिलचस्पी से जुड़ी है। Nalin ने बताया, "हमारी फिल्म के लास्ट फिल्म शो को लेकर काफी उत्साह है और हमें इसका लास्ट शो गुरुवार को पेश कर बहुत खुशी हो रही है। 95वें
ऑस्कर्स के मौके पर इस फिल्म को 95 थिएटर्स पर 95 रुपये के प्राइस पर दिखाया जाएगा।" छेल्लो शो' ने ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में शामिल कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इनमें ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), आरआरआर (RRR), रॉकेट्री - द नंबी इफेक्ट (Rocketry – The Nambi Effect), झुंड (Jhund), बधाई दो (Badhaai Do) और अनेक (Anek) शामिल हैं। ऐसे में हर ओर यही चर्चा है कि आखिर जूरी ने छेल्लो शो का चयन ही क्यों किया। इसकी एक वजह फिल्म कहानी को बताया जा रहा है, जो इसे बाकी फिल्मों से कतार में अलग खड़ा करती है।
छेल्लो शो एक गुजराती शब्द है, जिसका मतलब होता है आखिरी शो (Last Film Show)।
फिल्म की कहानी एक 9 साल के बच्चे पर केंद्रित है। उसका नाम समय है। समय में दिल में सिनेमा बसता है। फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के सौराष्ट्र के चलाला गांव की बात कहती है। फिल्म में दिखाया गया है कि समय अपने पिता के साथ उनकी चाय की दुकान पर काम करता है। चाय की दुकान एक रेलवे स्टेशन पर है, जहां चुनिंदा ट्रेन ही रुकती हैं। इस वजह से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
एक दिन समय अपने परिवार के संग फिल्म देखने जाता है और सिनेमा की ओर आकर्षित हो जाता है। पढ़ाई में उसका मन गलता नहीं और थिएटर और सिनेमा में उसकी रुचि बढ़ती जाती है। एक दिन समय की मुलाकात प्रोजेक्टर ऑपरेटर फैजल से होती है। वह प्रोजेक्टर वाले रूम में फिल्म देखने के बदले समय उसे अपना टिफिन ऑफर करता है। इसके बाद समय प्रोजेक्टर रूम में फिल्में देखने लगता है और यहीं से उसकी सिनेमा की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)