Bheed Movie Leaked Online: 84वें अकादमी पुरस्कार विजेता फ्रेंच फिल्म 'द आर्टिस्ट' के 12 साल बाद, भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की सोशल ड्रामा फिल्म 'Bheed' रिलीज हो गई है। पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट में बनी फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। कहानी लॉकडाउन लागू होने के बाद हुई अराजकता पर आधारित है। इसमें प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा को दर्शाने की कोशिश की गई है, जिन्हें लॉकडाउन के समय सरकारी मदद नहीं मिली और इन्होंने सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा पैदल की। हालांकि, निर्माताओं के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
फिल्म
Bheed के रिलीज होने के साथ ही इसे ऑनलाइन कई पाइरेसी वेबसाइट पर अपलोड किया जाना शुरू हो गई है। फिल्म कई पॉपुलर पाइरेसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, फिल्म की पाइरेटेड कॉपी धड़ल्ले से Telegram पर शेयर की जा रही है। हालांकि, कुछ वेबसाइट से कॉपी को डिलीट कर दिया गया है।
नोट: पाइसेरी करना और उसे बढ़ावा देना कानूनी रूप से एक दंडनीय अपराध है, इसलिए Gadgets 360 आपको फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखने की सलाह देता है, जिससे फिल्म के निर्माता और उससे जुड़ी टीम की महनत सफल हो और पाइरेसी खत्म हो सके।
जैसा कि हमने बताया, कहानी उस समय की है, जब देश में लॉकडाउन लगा था और इस बीच प्रवासी कामगार लोग सड़कों पर फंसे हुए थे, और अपने घर जाने की जद्दोजहद में लगे थे।
अनुभव सिन्हा ने रिलीज से पहले फिल्म के बारे में कहा था, "भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे। 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों ने जो कुछ झेला था, उससे काफी मिलता-जुलता है। यह कहानी उन लोगों की है, जिनका जीवन एक झटके में बदल गया और उनके जीवन के रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींची गई थी।"