अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति का ये फिनाले चल रहा है। कौन बनेगा करोड़पित का ये सीजन अब जल्द ही ऑफएयर हो सकता है। इस बात का जिक्र खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में किया है। उन्होंने अपने इस ब्लॉग में शो के साथ जुड़ी अपनी भावनाओं को भी लिखा है। बिग बी द्वार होस्ट इस क्विज शो को घर-घर में पसंद किया जाता है। बच्चे से बूढ़े तक सभी इस शो को बड़े इंटरेस्ट के साथ देखते हैं।
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, कौन बनेगा करोड़पति 14 के दिन खत्म हो रहे हैं। लेकिन केबीसी के सेट पर बीता समय साथ होने की भावना मन में लाता है। इस शो के सभी कास्ट और क्रू को खालीपन का एहसास होगा। अब लगता है कि शो को अलविदा कहने का टाइम आ गया है। लेकिन एक उम्मीद है कि बहुत जल्द फिर से एक हम साथ होंगे।
आगे बिग बी ने ब्लॉग में लिखा,
केबीसी के सेट पर अलग अलग लोगों से मुलाकात हुई, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया। ऐसे लोगों से बात करना सम्मानजनक रहा। उन लोगों से काफी कुछ सीखने को मिला। उन सभी का भरोसा, उनकी सोच सब के लिए एक सीख है। मेरे लिए भी। हम उनसे सीखते हैं और खुद को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
आपको बता दें कि केबीसी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। केबीसी के तीसरे सीजन को
शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अमिताभ बच्चन का ये शो हर अपने प्रतियोगी को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां कई लोग आकर अपने सपने को साकार कर पाते हैं। पिछले कुछ एपिसोड की बात करें तो चाय बेचकर रोजाना की 200 रुपए की कमाई करने वाले ने केबीसी में मोटी रकम जीतकर ना सिर्फ अपने सपने को साकार किया बल्कि कई और लोगों के लिए प्रेरणा भी बने। तो वहीं एक 11 साल के बच्चे ने भी अपने जवाब से सब को चौंका कर रख दिया। अमिताभ ने अपने इस ब्लॉग में अलग-अलग पर्सनेलिटी और सेलेब्रिटीज से इंस्पायर होने की बात की है।