अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके 10 हजार से ज्यादा टिकट्स फ्री में दिए जा रहे हैं। अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स नाम के एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि वह आदिपुरुष के 10 हजार से ज्यादा टिकटों को फ्री में बांटेगा। प्रोडक्शन हाउस ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है। हालांकि यह टिकट्स कुछ खास लोगों के लिए होंगे। अगर आप भी उनमें शामिल हैं, तो आदिपुरुष को फ्री में देख सकते हैं।
ट्वीट के अनुसार,
आदिपुरुष का फ्री टिकट सिर्फ सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स, अनाथों और वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा। सभी को तेलंगाना का निवासी होना चाहिए। फ्री टिकट पाने के इच्छुक लोगों को एक
फॉर्म भरना होगा। इसमें उन्हें अपना नाम, टिकटों की संख्या समेत तमाम डिटेल्स भरनी होंगी।
फॉर्म जमा होने के बाद प्रोडक्शन हाउस आवेदनकर्ताओं की डिटेल्स को वेरिफाई करेगा। जो भी लोग योग्य पाए जाएंगे, वो फ्री टिकट के लिए योग्य होंगे। आदिपुरुष की रिलीज डे यानी 16 जून के शो के लिए तेलंगाना में फ्री टिकट बांटे जाएंगे।
आदिपुरुष में लीड रोल निभा रहे हैं प्रभास। वह भगवान राम की भूमिका में हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता की भूमिका निभाई है। लक्ष्मण के किरदार में हैं सनी सिंह। रावण की भूमिका में अभिनेता सैफ अली खान दिखाई देंगे।
आदिपुरुष का टीजर पिछले साल आया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। खासतौर पर सैफ अली खान के रावण के लुक को लेकर। पहले यह फिल्म इस साल की शुरुआत में जनवरी में रिलीज होने वाली थी। लेकिन जरूरी बदलावों की वजह से रिलीज में देरी हुई। लोगों ने VFX पर सवाल उठाए, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म में बदलाव का फैसला किया।