चाइनीज टेक्नोलॉजी ग्रुप, Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार - Xiaomi SU7 अपने घरेलू बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है। ऐसा हम नहीं कह रहें, बल्कि लॉन्च के बाद से लगातार बढ़ रही इसकी बिक्री के नबंर बता रहे हैं। भारत की तुलना में चीन की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट तेजी से मजबूत हो रही है और BYD व Tesla जैसे EV दिग्गज पहले ही मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर चुके हैं। हालांकि, कंपनी के सेल्स के आंकड़े बता रहे हैं कि चीन की जनता Xiaomi SU7 EV को पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि जून महीने में Xiaomi SU7 की 10,000 यूनिट्स बिकी हैं। इतना ही नहीं, कंपनी को जुलाई महीने के लिए भी इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद है।
Xiaomi ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक
पोस्ट में बताया कि जून महीने में Xiaomi SU7 की 10,000 यूनिट्स बिकी हैं। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा, (अनुवादित) "जून 2024 में, Xiaomi SU7 की डिलीवरी वॉल्यूम 10,000 यूनिट्स से बढ़ी!" Xiaomi ने इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद जुलाई महीने के लिए भी जताई है। अपने पोस्ट में इसने आगे लिखा, :"जुलाई में डिलीवरी वॉल्यूम अभी भी 10,000 यूनिट से अधिक रहेगा। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!"
बता दें कि
Xiaomi SU7 की मई महीने में केवल 8,630 यूनिट्स डिलीवर की गई थी और यह आंकड़ा अप्रैल महीने में और कम, यानी 7,058 यूनिट्स था। ऐसे में निश्चित तौर पर SU7 इलेक्ट्रिक सेडान धीरे-धीरे बेहतर परफॉर्मेंस की ओर बढ़ रही है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि डिलीवरी वॉल्यूम बढ़ाने के लिए जून में डबल-शिफ्ट प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। कंपनी ने साल 2024 के लिए 100,000 यूनिट्स से लेकर 120,000 यूनिट्स डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है।
चीन में कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए SU7 पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी के
लेटेस्ट ऑफर के अनुसार, जुलाई महीने, यानी 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सभी ऑर्डर पर 8,000 युआन (करीब 91,800 रुपये) कीमत की Nappa लेदर सीट्स फ्री मिलेगी। इसके अलावा, Xiaomi की स्मार्ट ड्राइविंग एन्हांस्ड इंटेलिजेंट ड्राइविंग फंक्शन लाइफटाइम फ्री मिलेगा।
Xiaomi SU7 EV price, specifications
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है। यह कीमत चीन में Tesla Model 3 की कीमत से कम है। Xiaomi SU7 EV चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एक एंट्री-लेवल वेरिएंट, एक प्रो वेरिएंट, एक मैक्स वेरिएंट और एक लिमिटेड फाउंडर एडिशन है।
SU7 फोर-डोर सेडान है, जिसकी लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm, ऊंचाई 1,455 mm, व्हीलबेस 3,000 mm है। इसमें 19 इंच मिशेलिन एलॉय व्हील मिलते हैं। शाओमी इलेक्ट्रिक सेडान का टॉप-एंड मैक्स एडिशन 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। यह सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि SU7 फुल चार्ज पर 810 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसमें ड्यूल मोटर, 4-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन सिर्फ 1.98 सेकंड में लगभग 986 बीएचपी की पावर और 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।
Xiaomi SU7 में CATL से प्राप्त दो साइज की बैटरी हैं। एंट्री-लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में 101 kWh बैटरी पैक मिलता है। ब्रांड के अनुसार, बैटरी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। ईवी निर्माता द्वारा अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है जो 1,200 किमी की रेंज देने का वादा करता है। यह इलेक्ट्रिक सेडान अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है। Xiaomi का दावा है कि इसका 486V आर्किटेक्चर ईवी को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की अनुमति दे सकता है। यह एक बड़ा 871V आर्किटेक्चर भी प्रदान करता है जो ईवी को 15 मिनट की चार्जिंग में 510 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करने में मदद कर सकता है।