भारत में अपने स्मार्टफोन और वियरेबल्स के लिए पॉपुलर चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को लॉन्च किया था। चीन में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट तेजी से मजबूत हो रही है और BYD व Tesla जैसे सेगमेंट दिग्गज पहले ही मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर चुके हैं। हालांकि, कंपनी के सेल्स के आंकड़े बता रहे हैं कि चीन की जनता को Xiaomi पर EV के मामले में भी खासा भरोसा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि कार को 28 मार्च को चीन में लॉन्च किए जाने के 24 घंटों के भीतर इसके 88 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक गए थे।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, Weibo पर Xiaomi ने SU7 इलेक्ट्रिक सेडान की जबरदस्त पॉपुलेरिटी को लेकर प्रभावित करने वाले सेल्स
नंबर शेयर किए। SU7 EV को 28 मार्च को लॉन्च किया गया था और कंपनी का कहना है कि इसके मात्र 27 मिनट के अंदर कार को 50,000 लोगों द्वारा
बुक किया गया। इतना ही नहीं, लॉन्च के 24 घंटे के अंदर इसे 88,989 बुकिंग्स प्राप्त हुईं। SU7 के लिए कहा जा रहा है कि यह चीन में Tesla और BYD को टक्कर देने के लिए तैयार की गई है, क्योंकि इसमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्ग रेंज का वादा किया गया है।
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की
शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है। यह कीमत चीन में Tesla Model 3 की कीमत से कम है। Xiaomi SU7 EV चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एक एंट्री-लेवल वेरिएंट, एक प्रो वेरिएंट, एक मैक्स वेरिएंट और एक लिमिटेड फाउंडर एडिशन है।
SU7 फोर-डोर सेडान है, जिसकी लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm, ऊंचाई 1,455 mm, व्हीलबेस 3,000 mm है। इसमें 19 इंच मिशेलिन एलॉय व्हील मिलते हैं। शाओमी इलेक्ट्रिक सेडान का टॉप-एंड मैक्स एडिशन 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। यह सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि SU7 फुल चार्ज पर 810 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसमें ड्यूल मोटर, 4-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन सिर्फ 1.98 सेकंड में लगभग 986 बीएचपी की पावर और 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।
Xiaomi SU7 में CATL से प्राप्त दो साइज की बैटरी हैं। एंट्री-लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में 101 kWh बैटरी पैक मिलता है। ब्रांड के अनुसार, बैटरी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। ईवी निर्माता द्वारा अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है जो 1,200 किमी की रेंज देने का वादा करता है। यह इलेक्ट्रिक सेडान अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है। Xiaomi का दावा है कि इसका 486V आर्किटेक्चर ईवी को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की अनुमति दे सकता है। यह एक बड़ा 871V आर्किटेक्चर भी प्रदान करता है जो ईवी को 15 मिनट की चार्जिंग में 510 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करने में मदद कर सकता है।