इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर Ultraviolette की ब्रिटेन में बिजनेस शुरू करने की तैयारी है। कंपनी की F77 Mach 2 Recon को जल्द ब्रिटेन में लॉन्च किया जाएगा। Ultraviolette ने इसके लिए MotoMondo के साथ पार्टनरशिप की है। ब्रिटेन के साथ ही बेल्जियम, नीदरलैंड और लग्जमबर्ग में कंपनी के लिए यह इम्पोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर की जिम्मेदारी संभालेगी।
F77 Mach 2 Recon को ब्रिटेन में 8,499 पाउंड (लगभग 9.70 लाख रुपये) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.3 kWh की बैटरी और 30 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी रेंज लगभग 323 किलोमीटर होने का दावा किया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पांच इंच TFT डिजिटल क्लस्टर, हिल होल्ड, चार राइड मोड्स और डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हाल ही में Ultraviolette ने भारत में Shockwave इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। Shockwave का प्राइस लगभग 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का स्लिम डिजाइन है। इसमें हाई-बिक और वर्टिकल तौर पर स्टैक्ड हेडलैम्प डुअल-प्रोजेक्टर LED लाइट्स के साथ है। Shockwave में आमतौर पर रैली बाइक्स पर दिखने वाली हाई हैंडलबार दी गई है। इसकी सीट स्लिम टेल सेक्शन के साथ आसानी से मर्ज होती है। इसमें बेहतर ऑफ-रोड हैंडलिंग के लिए हैंडलबार भी दी गई है। इसे Frost White और Cosmic Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Shockwave की सिंगल चार्ज में IDC रेंज लगभग 165 किलोमीटर की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का आउटपुट 14 hp की पावर का है। Shockwave की टॉप स्पीड 120 kmph की है। यह 2.9 सेकेंड्स में 0 से 60 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसमें 4 kWh की बैटरी दी गई है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 165 किलोमीटर की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ
कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract को भी पेश किया था। इसे भी कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। । Tesseract का डिजाइन कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से प्रेरित है। इसमें शार्प लाइंस के साथ एक एप्रन और DRL के साथ ट्विन हेडलैम्प सेटअप दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की TFT टचस्क्रीन, बिल्ट-इन नेविगेशन और राइड एनालिटिक्स जैसे फीचर्स हैं। इसमें 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है।