Tesla की इलेक्ट्रिक कारें अपने ऑटोपायलेट सिस्टम सहित कई ऐसे खास फीचर्स के लिए पॉपुलर हैं, जो आपको ज्यादातर कारों में देखने को नहीं मिलते हैं। हालांकि, इंटरनेट में कई वीडियो ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जिसमें इनकी कुछ खामियों का भी पता चलता है। एक ऐसा ही वीडियो आजकल वायरल हो रहा है, जिसमें एक Tesla Model S इलेक्ट्रिक कार मालिक ने दावा किया है कि ठंड बढ़ने पर टेस्ला कार को चार्ज करने में समस्याएं आती हैं।
Tesla Model S के मालिक ने शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok में एक
वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार ठंड में चार्ज होने में अक्षम थी। बताया गया है कि पहले उसने ईवी को घर में चार्ज किया, लेकिन उससे कार चार्ज नहीं हुई।
Electrek के
अनुसार, इलेक्ट्रिक कार मालिक Domenick Nati अमेरिका में रेडियो होस्ट है। वीडियो में दिखाई देता है कि नाटी इस कार को
टेस्ला के
सुपरचार्जर स्टेशन में ले गया, जहां उसने अपनी कार को दोबारा चार्जर से कनेक्ट किया। हालांकि, यहां भी डिस्प्ले में एक मैसेज दिखाई दिया, जिसमें लिखा था कि चार्जिंग के लिए कार पहले बैटरी पैक को गर्म कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, उस समय तापमान करीब -7 डिग्री सेल्सियस था।
चार्जिंग पर पूरा एक घंटा लगाए रखने के बाद भी मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार वही मैसेज दिखा रही थी। टिकटॉक वीडियो के कैप्शन में नाटी ने लिखा, "'
टेस्ला एस ठंड में चार्ज नहीं होगी। क्रिसमस ईव पर फंस गया!"
कार मालिक ने दावा किया है कि उसने इस समस्या के बारे में Tesla से भी संपर्क किया, लेकिन उसे कंपनी की ओर से कोई रिप्लाई नहीं मिला।