इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल Tesla के CEO, Elon Musk को अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में Donald Trump की जीत से बड़ा फायदा हुआ है। ट्रंप की जीत के बाद मस्क की वेल्थ 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है। इस वेल्थ में टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी का बड़ा योगदान है।
एक मीडिया
रिपोर्ट में Bloomberg Billionaire Index के हवाले से बताया गया है कि मस्क की वेल्थ लगभग 26.5 अरब डॉलर बढ़कर लगभग 290 अरब डॉलर हो गई है। ट्रंप के चुनाव प्रचार में मस्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप को डोनेशन देने वालों में भी उनका प्रमुख स्थान था। इस जीत के बाद टेस्ला के शेयर प्राइस में उछाल आया है। इनवेस्टर्स को उम्मीद है कि ट्रंप का चुनाव में समर्थन करने वाले मस्क को इस जीत से फायदा मिलेगा।
अमेरिका में नई सरकार के EVs के लिए सब्सिडी घटाने से टेस्ला के कॉम्पिटिटर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा ट्रंप की योजना चीन से होने वाले इम्पोर्ट पर टैरिफ को बढ़ाने की भी है। इससे अमेरिका में चाइनीज EV मेकर्स की बिक्री पर बड़ा असर पड़ सकता है।
टेस्ला का शेयर बुधवार को ट्रंप की जीत के बाद 14 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा था। हालांकि, अन्य EV कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट थी। अमेरिका में EVs के मार्केट में टेस्ला 48 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है।
पिछली कुछ तिमाहियों से टेस्ला को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट दोनों में कमी हुई थी। इसे चीन की BYD जैसी EV कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट लगभग 17.3 प्रतिशत बढ़ा है। अमेरिका में टेस्ला के फुल सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम की जांच भी की जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा था कि अगर वह दूसरी बार अमेरिका के प्रेसिडेंट बनते हैं तो वह ब्यूरोक्रेसी की ओर से अड़चनों को न्यूनतम करने के लिए मस्क को एक नए डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालने की पेशकश करेंगे। मस्क को अपनी वेल्थ का लगभग 75 प्रतिशत टेस्ला के शेयर्स से मिलता है। इसके साथ ही स्पेस सेक्टर से जुड़ी SpaceX, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी xAI के भी मस्क चीफ हैं।