टेस्ला ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदने वाले कस्टमर्स को मुफ्त वॉल कनेक्टर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे अपने पार्किंग स्पेस में इसे आसानी से इंस्टॉल कर चार्जिंग कर सकेंगे
इस इलेक्ट्रिक SUV के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 500 किलोमीटर की है
बिलिनेयर Elon Musk की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी टेस्ला ने देश में अपने मॉडल Y की डिलीवरी शुरू कर दी है। Tesla ने जुलाई में मुंबई में शोरूम के साथ भारत में अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी का दूसरा शोरूम राजधानी दिल्ली में खोला गया था।
कंपनी के Model Y की बुकिंग टेस्ला की वेबसाइट और इसके शोरूम्स में कराई जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV को दो वेरिएंट्स - रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध कराया गया है। इसका शुरुआती प्राइस 59.89 लाख रुपये का है। इसके लॉन्ग-रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस 67.89 लाख रुपये का है। Tesla Design Studio के जरिए कस्टमर्स मॉडल Y के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स को भी कस्टमाइज करा सकते हैं।
टेस्ला ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदने वाले कस्टमर्स को मुफ्त वॉल कनेक्टर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे अपने पार्किंग स्पेस में इसे आसानी से इंस्टॉल कर चार्जिंग कर सकेंगे। मॉडल Y की सुपरचार्जर से केवल 15 मिनटों की चार्जिंग में 267 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। हाल ही में कंपनी ने पहला सुपरचार्जर मुंबई में शुरू किया था। कंपनी जल्द ही हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करा सकती है। V4 सुपरचार्जर में DC चार्जर के साथ AC चार्जर वाले चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल होते हैं। इन चार्जिंग यूनिट्स के साथ सुपरचार्जिंग स्टॉल 250 kW की पीक चार्जिंग स्पीड तक जा सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक SUV के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 500 किलोमीटर की है। यह 5.9 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसके लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 620 किलोमीटर से कुछ ज्यादा का है। यह 5.6 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। कंपनी ने मॉडल Y का चीन में शंघाई की अपनी फैक्टरी से इम्पोर्ट किया है। देश में टेस्ला के EV का मुकाबला चाइनीज EV मेकर BYD के साथ ही Audi और Mercedes जैसी लग्जरी व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों के इलेक्ट्रिक मॉडल्स से है। देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में Tata Motors की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।