देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Tata Motors ने अपनी Nexon EV के प्राइस में कमी की है। कंपनी ने इसके Prime और Max वेरिएंट्स के सभी नौ मॉडल्स के प्राइस में 85,000 रुपये तक कटौती की है। Nexon EV Prime का शुरुआती प्राइस घटकर 14.49 लाख रुपये और Nexon EV Max का 16.49 लाख रुपये हो गया है।
Nexon EV Max और Prime की सिंगल चार्ज में रेंज क्रमशः 453 किलोमीटर और 312 किलोमीटर की है। इनके प्राइस में कटौती का बड़ा कारण Mahindra & Mahindra की इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV XUV400 को टक्कर देना हो सकता है। यह XUV300 कॉम्पैक्ट SUV पर बेस्ड है। यह दो वेरिएंट्स EC और EL में उपलब्ध होगी। इसका
प्राइस 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टाटा मोटर्स की Nexon EV Prime और Max में स्टारलाइट ड्यूल पेंट फिनिशिंग नजर आती है। ब्रॉन्ज बॉडी और सिल्वर रूफ के साथ स्टारलाइट ड्यूल पेंट फिनिशिंग भी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट को ग्लॉस ब्लैक या सिल्वर एक्सेंट के साथ बदला गया है। जेट एडिशन की विंडो के नीचे बेल्ट लाइन ग्लॉस ब्लैक में नजर आती है। ब्रॉन्ज और ब्लैक थीम Nexon EV के इंटीरियर में भी नजर आती है। Nexon EV के डैशबोर्ड और डोर पैनल पर नया ब्रॉन्ज ट्रिम है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। Nexon EV Max में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी है। इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस और 245 एनएम का टार्क जनरेट करती है। इसकी अधिकतम रेंज 312 किमी रेंज है। इसमें Ziptron टेक्नोलॉजी दी गई है।
पिछले वर्ष के अंत में Tata Motors ने 50,000 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी की उपलब्धि हासिल की थी। देश में EV की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। कार्बन इमिशन को कम करने और फ्यूल के इम्पोर्ट को घटाने के लिए केंद्र सरकार ने EV को बढ़ावा देने के उपाय किए हैं। बहुत सी राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदारी पर लोगों को सब्सिडी दे रही हैं। टाटा मोटर्स तीन इलेक्ट्रिक कारों, Tiago EV, Tigor EV and Nexon EV की बिक्री करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें