इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ola Electric ने सोमवार को अपने सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत में 12.5 प्रतिशत की कटौती की है। कंपनी ने सरकार द्वारा सब्सिडी कम करने के बाद बिक्री बढ़ाने की कोशिश के लिए यह कदम उठाया है। यहां हम आपको Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की कटौती के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ओला के मार्केटिंग हेड अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि
Ola ने अपने Ola S1X मॉडल के सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये से घटाकर 69,999 रुपये कर दी है। अन्य S1X वेरिएंट की कीमतों में 5.6 प्रतिशत से 9.1 प्रतिशत के बीच कटौती की गई। कंपनी ने बीते साल अगस्त में Ola S1X स्कूटर लॉन्च किया था, जिसके कुछ ही महीने बाद सरकार ने एक कदम उठाते हुए ई-स्कूटर खरीदने के लिए सब्सिडी कम कर दी थी। हालांकि, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि कीमतों में कटौती से Ola को नुकसान होगा।
मुंबई बेस्ड एक विश्लेषक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि "Ola पहले से ही Ola S1X रेंज के अपने हायर वेरिएंट को घाटे में बेच रही है। बेस वेरिएंट को कम कीमत पर बेचना वित्तीय तौर पर संभव नहीं है और यह ऐसा नहीं है जो वे हमेशा के लिए कर सकते हैं।"
बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 3,26,443 ई-स्कूटर बेचे। हालांकि इसने 3 लाख के अपने लक्ष्य को पार कर लिया, लेकिन उसने उस अनुमान को दो-तिहाई कम कर दिया था। कीमतों में कटौती के बावजूद Ola के सबसे सस्ते ई-स्कूटर की कीमत TVS Motor और Ather के सबसे कम कीमत वाले वेरिएंट से कम है, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है।
हालांकि, इसकी कीमत भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले पेट्रोल स्कूटर Honda Activa से कम है, जिसकी कीमत 78,000-82,000 रुपये है। सरकारी डाटा के अनुसार, Ola ने 2021 में ई-स्कूटर बेचना शुरू किया, उसके पास 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है, जबकि TVS मार्केट में 19 प्रतिशत और Ather 12 प्रतिशत मार्केट पर हिस्सेदारी रखते हैं।