बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric के S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की जुलाई में डिलीवरी शुरू होगी। कंपनी को इसके लिए बुकिंग मिलनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड और डिलीवरी के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा।
कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने एक ट्वीट में S1 Air की टेस्ट ड्राइव लेने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, "S1 Air की टेस्ट ड्राइव ली। बहुत पसंद आया। आपके पास जुलाई में आ रहा है।" यह
कंपनी के लोकप्रिय S1 का सबसे कम प्राइस वाला वेरिएंट होगा। इसे 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के बैटरी पैक में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक बैटरी पैक के लिए सिंगल चार्ज में इसकी रेंज अलग होगी।
Ola S1 Air के प्राइसेज 84,999 रुपये से लेकर 1,09,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। इसकी मोटर 4.5 kW की और यह 85 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकेगा। इसे पांच डुअल-टोन कलर्स - कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सलेन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने बताया है कि पिछले वर्ष इसके 2.5 kWh वाले वेरिएंट की बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को 3 kWh वेरिएंट पर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपग्रेड किया जाएगा। हाल ही में Ola Electric ने अपना 500वां एक्सपीरिएंस सेंटर जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में शुरू किया है। इसके साथ ही कंपनी की पहुंच लगभग 300 शहरों तक हो गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वर्ष पुणे में अपना पहला एक्सपीरिएंस सेंटर खोला था।
कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 1,000 करने का है। ओला इलेक्ट्रिक के D2C सेल्स और सर्विस मॉडल में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी और सर्विसिंग शामिल है। हालांकि, कंपनी को अपनी सेल्स का बड़ा हिस्सा वेबसाइट और ऐप के जरिए मिलता है। ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में 40 प्रतिशत मार्केट शेयर होने का दावा है। पिछले महीने कंपनी ने 30,000 से अधिक यूनिट्स
बेची थी और यह इसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री थी। ओला इलेक्ट्रिक ने लगातार आठवें महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में पहला स्थान बरकरार रखा था। कंपनी अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को जोड़ सकती है। इसका उद्देश्य टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए यात्रा को सुरक्षित बनाना है।