Ola Electric की बढ़ी मुश्किल, वेंडर की बकाया रकम पर हुआ विवाद

ओला इलेक्ट्रिक ने व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन खुद प्रोसेस करने की तैयारी की है। इससे पहले कंपनी ने व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आउटसोर्स किया हुआ था

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • ओला इलेक्ट्रिक की एक यूनिट के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की याचिका दायर की गई है
  • यह याचिका Ola Electric Technologies के खिलाफ दायर हुई है
  • कंपनी ने व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन खुद प्रोसेस करने की तैयारी की है
Ola Electric की बढ़ी मुश्किल, वेंडर की बकाया रकम पर हुआ विवाद

कंपनी ने व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन खुद प्रोसेस करने की तैयारी की है

बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर्स में शामिल Ola Electric के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। ओला इलेक्ट्रिक की एक यूनिट के खिलाफ इसके व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर ने बकाया रकम नहीं चुकाने पर इनसॉल्वेंसी की याचिका दायर की है। यह याचिका Ola Electric Technologies के खिलाफ दायर हुई है। 

Bloomberg News की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विसेज और हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स उपलब्ध कराने वाली Rosmerta Digital Services और Rosmerta Safety Systems की ओर से Ola Electric Technologies के खिलाफ इनसॉल्वेंसी से जुड़ी दो अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। इन याचिकाओं में बकाया रकम का भुगतान नहीं होने का कारण बताया गया है। Rosmerta Digital Services ने लगभग 22 करोड़ रुपये और Rosmerta Safety Systems ने लगभग 2.5 करोड़ रुपये की बकाया रकम का दावा किया है। 

हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि इन दावों पर विवाद है और वह इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है। इस बारे में Rosmerta Digital Services और Rosmerta Safety Systems ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। ओला इलेक्ट्रिक ने  व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन खुद प्रोसेस करने की तैयारी की है। इससे पहले कंपनी ने व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आउटसोर्स किया हुआ था। कंपनी ने व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन को प्रोसेस करने के लिए एक टीम बनाई है। ओला इलेक्ट्रिक का अनुमान है कि इससे यह कॉस्ट घटकर लगभग 20 प्रतिशत रह जाएगी। 

कंपनी के एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए वेंडर Rosmerta को 1,500-1,800 रुपये का भुगतान किया जाता है। ओला इलेक्ट्रिक का अनुमान है कि यह खर्च घटकर लगभग 300 रुपये का हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि फरवरी में VAHAN पोर्टल पर उसके व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशंस में कमी हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि वह व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दोबारा बातचीत कर रही है। इसका उद्देश्य रजिस्ट्रेशन के प्रोसस को आसान बनाना और कॉस्ट को घटाना है। हालांकि, इससे कंपनी की बिक्री पर असर नहीं होगा। फरवरी में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में से सिर्फ एक-तिहाई का ही रजिस्ट्रेशन हो सका था। ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में 25,000 यूनिट्स से कुछ अधिक की बिक्री की जानकारी दी है। हालांकि, VAHAN पोर्टल पर इसमें से सिर्फ 8,390 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन दिख रहा है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »