Samsung जल्द ही भारत में
Galaxy S25 Ultra का नया डार्क कलर वेरिएंट लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नए शेड को टीज किया है। पोस्ट में 'Dark. Bold. Ultra' टैगलाइन दी गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नया वेरिएंट पहले से ज्यादा डार्क ब्लैक या ग्रे शेड में आ सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर में इसे ‘Coming Soon' बताया गया है।
Galaxy S25 Ultra को भारत में जनवरी में चार कलर ऑप्शन्स - Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Silverblue और Titanium Whitesilver में
लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, यह Titanium Jetblack, Titanium Jadegreen और Titanium Pinkgold जैसे तीन एक्सक्लूसिव कलर्स में भी उपलब्ध है, जिन्हें सिर्फ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। नया कलर वेरिएंट इसी लाइनअप में एक और ऑप्शन जोड़ सकता है।
बता दें कि Amazon इंडिया पर Samsung Galaxy S25 Ultra 5G को भारी
डिस्काउंट पर खरीदने का भी मौका है। इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अपनी मूल कीमत, यानी 1,29,999 रुपये में लिस्टेड है और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 11,000 रुपये डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है, जिसके बाद इफेक्टिव कीमत 1,18,999 रुपये हो जाएगी। वहीं, एक्सचेंज ऑफर से 39,350 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Specifications
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G में 6.9 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1400x3120 पिक्सल और 120hz रिफ्रेश रेट है। Galaxy S25 Ultra में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। इस फोन में 12GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप के लिए Galaxy S25 Ultra के रियर में 2x इन-सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, यूडब्ल्यूबी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।