Ola Electric ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में बादशाहत बरकरार रखते हुए 18 हजार के लगभग यूनिट्स की सेल की है। भारत में ओला इलेक्ट्रिक देश की टॉप इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी है जिसका मार्केट शेयर जून में 40% दर्ज किया गया है। कंपनी की Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज सबसे पॉपुलर सीरीज है जिसमें Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मार्केट में
Ola Electric की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। एक हालिया रिपोर्ट में सामने आया था कि कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैटरी बनाने की फैक्ट्री भी शुरू करने वाली है। अब जून 2023 की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में कंपनी ने फिर से नम्बर 1 की पोजीशन बनाए रखते हुए 17,552 यूनिट्स की सेल की है। ई-व्हीकलइन्फो की
रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में दूसरा स्थान
TVS Motors का रहा है जिसने जून 2023 में 7,791 यूनिट्स की सेल की है।
अगर अंतर देखा जाए तो पहले और दूसरे स्थान, यानि कि Ola Electric और TVS की यूनिट सेल्स में लगभग 2.5 गुना का अंतर है। यानि ओला इलेक्ट्रिक की E2W सेल्स अन्य कंपनियों से कहीं ज्यादा है। लिस्ट में तीसरा स्थान
Ather Energy का बताया गया है जिसकी जून 2023 की इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेल 4,540 यूनिट्स की रही। इनके बाद चौथे स्थान पर Ampere Electric है जिसने जून 2023 में 3,038 यूनिट्स की सेल की। पांचवें नम्बर पर
Bajaj Chetak है जिसकी 2,969 यूनिट्स बिकीं।
Ola S1,
Ola S1 Pro और Ola S1 Air कंपनी के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक टूव्हीलर हैं। एक अन्य
रिपोर्ट में सामने आया था कि S1 Pro को कंपनी नियॉन ग्रीन और ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है। Ola के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने मीडिया बयान में कहा है कि जुलाई में प्रवेश के साथ ही कंपनी Ola S1 Air पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। जिसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल तक लोगों की पहुंच और आसान हो जाएगी। आपको बता दें कि वर्तमान में Ola S1 Air (3KWh) की कीमत 1,09,999 रुपये है। जबकि Ola S1 (3KWh) की कीमत 1,29,999 रुपये है। वहीं, Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,39,999 रुपये में आता है।