बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि उसकी यूनिट Ola Electric Technologies ने अपनी पूर्व व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर Rosmerta के साथ बकाया रकम का मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया है। इस बकाया रकम को लेकर Rosmerta ने Ola Electric Technologies के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्यवाही शुरू करने के लिए याचिका दायर की थी।
स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग में
Ola Electric ने बताया कि Rosmerta के साथ बकाया रकम का मामला Ola Electric Technologies ने आपसी सहमति से निपटा लिया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), बेंगलुरु से इनसॉल्वेंसी से जुड़ी याचिका वापस लेने के लिए Rosmerta ने एक मेमो दाखिल किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह मजबूत कारोबारी संबंध बरकरार रखने और किन्हीं व्यावसायिक विवादों का समय पर निपटारा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विसेज और हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स उपलब्ध कराने वाली Rosmerta Digital Services और Rosmerta Safety Systems की ओर से Ola Electric Technologies के खिलाफ इनसॉल्वेंसी से जुड़ी दो अलग याचिकाएं दायर की गई थी। इन याचिकाओं में बकाया रकम का भुगतान नहीं होने का कारण बताया गया था। Rosmerta Digital Services ने लगभग 22 करोड़ रुपये और Rosmerta Safety Systems ने लगभग 2.5 करोड़ रुपये की बकाया रकम का दावा किया था।
हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि इन दावों पर विवाद है और वह इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है। कंपनी ने व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन खुद प्रोसेस करने की तैयारी की है। इससे पहले
कंपनी ने व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आउटसोर्स किया हुआ था। इसके लिए कंपनी ने एक टीम बनाई है। ओला इलेक्ट्रिक का अनुमान है कि इससे यह कॉस्ट घटकर लगभग 20 प्रतिशत हो जाएगी। कंपनी के एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए वेंडर Rosmerta को 1,500-1,800 रुपये का भुगतान किया जाता था। ओला इलेक्ट्रिक का अनुमान है कि यह खर्च घटकर लगभग 300 रुपये का हो सकता है। पिछले सप्ताह हेवी इंडस्ट्रीज और रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्रीज ने फरवरी में कंपनी के व्हीकल्स की बिक्री और रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों का मिलान नहीं होने पर जानकारी मांगी थी। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया था कि फरवरी में उसकी बिक्री लगभग 25,000 व्हीकल्स की थी। हालांकि, एक सरकारी पोर्टल पर कंपनी के व्हीकल्स के लगभग 8,600 रजिस्ट्रेशंस ही दिख रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि यह रजिस्ट्रेशन के अस्थायी तौर पर लंबित होने का मामला है।