लोटस (Lotus) ने हाल ही में भारत में Lotus Eletre को 2.55 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ईवी के साथ-साथ कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर एक और EV इनोवेशन को पेश किया है, जो उनका अल्ट्रा-फास्ट चार्जर है। Lotus का दावा है कि 'लोटस फ्लैश चार्ज' चार्जर 450 किलोवाट डीसी चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को मात्र 5 मिनट के चार्ज के साथ 142 किलोमीटर की रेंज देने लायक बना देगा। तुलना की जाए, तो यह Tesla Supercharger से भी फास्ट है।
Lotus ने हाल ही में अपना नया 450 kW अल्ट्रा-फास्ट EV चार्जर, 'Lotus Flash Charge' पेश किया है। नए चार्जर के साथ कंपनी ने एक पावर कैबिनेट और एक बार में चार ईवी तक चार्ज करने के लिए एक मॉड्यूलर यूनिट को भी पेश किया है। इस अल्ट्रा-फास्ट चार्जर के स्थिर परफॉर्मेंस के लिए इसमें नई लिक्विड-कूल्ड डीसी चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का
कहना है कि यह दुनिया के सबसे तेज ईवी चार्जर में से एक है, यहां तक कि यह टेस्ला के लेटेस्ट सुपरचार्जर V4 को भी मात देता है, जिसका अधिकतम आउटपुट 350 किलोवाट है।
Lotus का कहना है कि 'लोटस फ्लैश चार्ज' उनकी नई Eletre R इलेक्ट्रिक एसयूवी को लगभग 5 मिनट के चार्ज में 142 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। यदि इसकी तुलना मौजूदा टेस्ला सुपरचार्जर V3 से की जाए, तो समान समय अवधि में यह चार्जर ईवी को 121 किमी तक की रेंज प्रदान करेगा। ब्रिटिश कार निर्माता का कहना है कि 10% से 80% चार्ज केवल 20 मिनट में हासिल किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो लोटस फ्लैश चार्ज चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिसे 2024 की दूसरी तिमाही में अधिकांश यूरोपीय देशों और मध्य पूर्व में लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा लोटस ग्राहक भी आने वाले समय में अपने मौजूदा चार्जर को बिना किसी अतिरिक्त लागत के हाई पावर आउटपुट में अपग्रेड कर सकेंगे।
लोटस ने हाल ही में 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में भारत में Eletre इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। यह कंपनी की भारत में पहली कार है। बता दें कि Lotus Eletre R (टॉप-ट्रिम) 905 हॉर्स पावर की ताकत के साथ सिंगल चार्ज में करीब 600 किलोमीटर की रेंज निकालने का दावा करता है।