फ्रांस की कंपनी लिजियर (Ligier) भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Myli को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका अंदाजा इस कार की लेटेस्ट वीडियो से मिला है। MG Comet EV के समान बेहद कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को ऊटी की सड़कों पर दौड़ते देखा गया है। इलेक्ट्रिक कार के पीछे के हस्से को ढका हुआ था, जिससे पता चलता है कि इसे रोड टेस्ट किया जा रहा था। हालांकि, एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पीछे के हिस्से को छोड़ पूरी कार को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर यूजर @viiishnnu द्वारा कथित Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार के
वीडियो (via Motorbeam) को शेयर किया गया है। कार को कथित तौर पर ऊटी में टेस्ट किया जा रहा था। इसमें डार्क ग्रे रंग की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को साफ देखा जा सकता है। हालांकि, पीछे के हिस्से को ढका गया था। यह एक 3 दरवाजों वाली कार है, जो यदि भारत में लॉन्च होती है, तो MG Comet EV को टक्कर दे सकती है।
Myli EV का डिजाइन बेहद कॉम्पैक्ट है, जो आपको भारत में हाल ही में लॉन्च हुई MG Comet EV की याद दिलाएगी। फिलहाल Ligier ने भारत में अपने बिजनेस को लाने को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन Myli को रोड टेस्ट होते देख हम इतना अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि शायद कंपनी भारत में बिजनेस लाने की योजना बना रही है।
इलेक्ट्रिक कार यूरोप में लॉन्च हो चुकी है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 123 किलोमीटर तक बताई जाती है। यूरोप में इस मॉडल को गुड, आइडियल, एपिक और रेबेल नाम के चार ट्रिम्स में बेचा जाता है, जिनकी कीमत 14,490 यूरो (करीब 13 लाख रुपये) से शुरू होती है। बता दें कि भारत में इस समय सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजो वाली कॉम्पैक्ट कार MG Comet EV है, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है। MG Comet EV की रेंज 230 Km बताई जाती है।